-
चालक ने नांदगांव पेठ थाने में दी शिकायत
अमरावती प्रतिनिधि/दि.8 – दिल्ली के नोएडा स्थित एस इंडस्ट्रीयल सर्विसेस नामक कंपनी के एक ट्रक में 58 लाख रुपए का माल मुर्तिजापुर से असम के गुवाहाटी की ओर जा रहा था तब नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के सावर्डी के पास एक फोर व्हीलर वाहन में सवार होकर आये आधा दर्जन लोगों ने चालक को अपने वाहन में जबरन बिठाकर ट्रक चांदूर रेलवे परिसर में ले गये और वहां एक ट्रक से माल उतारकर खाली ट्रक ड्रायवर के हवाले कर दिया. ड्रायवर ने नांदगांव पेठ पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है.
जानकारी के अनुसार एस इंडस्ट्रीयल ट्रान्सपोर्ट सर्विसेस के ट्रक क्रमांक एएनएल01/एसी-1448 में मुर्तिजापुर से सडक बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले रोलर और ग्रेडर का माल भरा गया. इस माल को असम के गुवाहाटी ले जाना था. चालक जाहुल इस्लामोद्दीन खान (33, बाधोडा, अलवर, राजस्थान) यह मुर्तिजापुर से नागपुर मार्ग होते हुए गुजर रहा था. तब ग्राम सावर्डी के पास अचानक ट्रक के सामने एक फोर व्हीलर वाहन आकर रुका वाहन में सवार लोगों ने चालक को अपने हिरासत में लेकर ट्रक चांदूर रेलवे के राजना प्लाट में ले गए. जहां ट्रक में सवार माल को खाली किया गया. चालक ने घटना की जानकारी ट्रान्सपोर्ट मालिक दिल्ली के चौधरी को दी और नांदगांवपेठ पुलिस में शिकायत देने पहुंच गए.