अमरावती/ दि.15– लक्ष्मीनारायण नाम संयुक्त रूप से भगवान विष्णु या नारायण और उनकी पत्नी भगवती लक्ष्मी के लिए दंपत्ति के रूप में लिया जाता है. परम शक्तिशाली भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के संयुक्त मंत्र के जाप से दसों दिशाओं से श्री हरि और मां लक्ष्मी कृपा बरसती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए पन्नालाल नगर स्थित नवचेतना मंडल ने लक्ष्मी नारायण विवाह का आयोजन बडी धूमधाम से किया.
विवाह की शुरूआत स्वागत गीत से बारातियों का स्वागत कर की गई. पश्चात गणेश वंदना प्रस्तुत की गई. विवाह की अनेक रस्मों को आगे बढाते हुए सभी महिलाओं का उत्साह देखने योग्य था. विविध रस्मों में मूंग- हाथ, बना-बनी के गीत, झाला-वारणा, मेहंदी व हल्दी की रस्म आदि का समावेश था. पश्चात पानी ग्रहण संस्कार को बडी धूमधाम से संपन्न किया गया. इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर इंदू राठी, किरण राठी, नलिनी राठी, लक्ष्मी राठी, सीमा राठी, शोभा बियाणी, संगीता गट्टाणी, प्रेमा करवा, मानसी चांडक, संतोष गट्टानी, सरिता जाजू, सारिका मंत्री, पूजा सारडा, दर्शना साबू, पायल राठी, श्वेता हेडा, दीपाली गट्टानी, चंचल राठी आदि रही.
नारायण के रूप में संगीता गट्टानी व लक्ष्मीजी के रूप में दीपाली गट्टानी ने बखूबी अपनी भूमिका निभाई. संचालन इंदू राठी मानसी चांडक ने किया. कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन हेतु कुछ गेम्स भी खिलाए गए. पश्चात सभी के लिए घूमर नृत्य का आयोजन किया गया था. इसके साथ ही सभी उपस्थितों ने एक दूसरे को विवाह की बधाई दी. यह कार्यक्रम होटल वंदू इंटरनेशनल में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में मंडल की अध्यक्ष प्रतिभा अटल, सचिव मनीषा तापडिया, पूर्व अध्यक्ष किरण अटल, प्रतिभा मुंधडा, प्रतिभा काकाणी, रचना सुदा, ज्योति पनपालिया, रूपाली टावरी, ज्योति टावरी, अर्पिता सारडा, तृप्ति बियाणी , अपर्णा मुधडा, कीर्ति चांडक, संगीता मंत्री, रीना मालानी, अंकिता काकाणी, नेहा राठी, रश्मि गग्गड, अर्चना मालाी, कविता बाहेती, वर्षा काकाणी, शीला भंसाली, प्रिया भट्टड, नीता साबू, रूपा लढ्ढा, सुषमा इंदानी, सुषमा राठी, मेघा साबू, किरण साबू, सोनाली जाखोटिया, राखी सोनी, पायल गांधी, नीता जाजू, रचना करवा, संध्या टावरी, राधिका चांडक, शीतल भट्टड, स्वाति ंझवर, रेखा बंग, ज्योति बंग, रेखा सोनी, चंचल कलंत्री, रेखा जाजू आदि सहित मंडल की सदस्याएं बडी संख्या में उपस्थित थी. रजनी राठी, पुष्पलता साबू, राधा सारडा, सरिता लढ्ढा, मोहिनी मंत्री आदि वरिष्ठ महिलाओं ने भी उपस्थित रहकर सभी सदस्याेंं का हौसला बढाया.