अमरावतीमहाराष्ट्र

लक्ष्य-2024 किशोरी विकास शिविर एवंम कार्यकारिणी सभा

बुलढाणा में विदर्भ प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन का आयोजन

अमरावती/दि.3– विदर्भ प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा बुलढाणा में अध्यक्षा सुषमा बंग और सचिव नीलिमा मंत्री के नेतृत्व में तीन दिवसीय लक्ष्य-2024 किशोरी विकास शिविर एवंम कार्यकारिणी सभा का आयोजन सहकार विद्या मंदिर बुलढाणा के प्रांगण में अति मन लुभावन निसर्गरम्य वातावरण में किया गया. यह शिविर बुलढाणा जिला माहेश्वरी महिला संगठन के आयोजन में बुलढाणा माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा आयोजित किया गया. तीन दिवसीय शिविर में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ट्रीय मध्यांचल संयुक्त मंत्री अनीता जांवदिया, बुलढाणा अर्बन बँक के मैनेजिंग डायरेक्टर सुकेश झंवर, सरकार विद्या मंदिर बुलढाणा की संचालिका कोमल झंवर,विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष दामोदर सारडा, युवा संगठन के अध्यक्ष सागर लोहिया, निवर्तमान अध्यक्ष भारती राठी, किशोरी बाल विकास शिविर की राष्ट्रीय मध्यांचल संयुक्त संयोजिका ज्योति बाहेती, विदर्भ पूर्व अध्यक्षा तारा माहेश्वरी, विदर्भ प्रकल्प संयोजिका शीला टावरी, निर्मला झवर, प्रमुख अतिथि निशा चांडक मुंबई,बुलढाणा जिला सचिव ज्योति राठी, बुलढाणा स्थानीय अध्यक्ष नीलम, चितरंजन राठी, सीए नीरज राठी आदि मान्यवर उद्घाटन और समापन समारोह में उपस्थित रहे.

दामोदर सारडा ने इस उपक्रम के लिए बधाई देते हुए कहां अंग्रेजी सभ्यता के कारण संस्कारों का हुआ पतन, संस्कार शिविर करेंगे संस्कृति का जतन. अनीता जांवधिया ने विदर्भ प्रदेश की प्रशंसा करते हुए कहा इस तरह के शिविर सभी जिलों में जरूरी है. हमारा संगठन स्थानीय से लेकर अखिल भारतीय तक श्रृंखलाबद्ध संगठन है. हमें परिवार से स्थानीय संगठन और फिर आगे बढ़ते हुए अखिल भारतीय तक जाने की शिक्षा परिवार की मजबूती से मिलती है. उन्होंने श्रृंखलाबद्ध संगठन, और समितियों की जानकारी दी. तथा विदर्भ प्रदेश को सुंदर और सफल आयोजन के लिए बधाई दी. सहकार विद्या मंदिर की तारीफ करते हुए कहा अति सुंदर मनभावन स्थान किशोरियों को प्रकृति के सानिध्य में रहने की शिक्षा दे रहा है. सुबह 6 बजे व्यायाम और वैजयंती माहेश्वरी के प्रबोधन से सत्र शुरूआत होती है.

* विविध विषयों पर मार्गदर्शन
प्रमुख वक्ताओं में नीना भंडारी (लव यू जिंदगी), निशाजी चांडक, (छू लो आसमान) डॉक्टर दीपक लद्धड़ , (समाज एक गुलदस्ता है) रेखा मुंदडा,( माइक से कर लो दोस्ती) डॉ. संगीता लद्धड़, (तन स्वस्थ्य तो मन सुंदर )ने किशोरियों को अपने विचारों से लाभान्वित किया. अष्ट सिद्धि समिति की मध्यांचल संयोजिका माधुरी मोदी द्वारा बच्चों को ट्रेजर हंट टीमवर्क और अपने को पहचानो गेम द्वारा शिक्षा दी. तुषार डोडिया और ऋतुजा डोडिया ने (खेल-खेल में संस्कारों से मेल) बच्चों को संस्कार दिए. इसी तरह चितरंजन राठी ने -दिल की बात अपनों के साथ पर मार्मिक उद्बोधन किया. फिल्म हमे पुरे जिवन की 3 घंटे में शिक्षा देती है तो हमें भविष्य को समझते हुये निर्णय लिये तो पछतावा नही रहेगा. निरजजी राठी द्वारा सीए पढने अकोला आने वाले शिविरार्थी बच्चों से फीस कम लेंगे, यह कहा.

* इनकी रही उपस्थिति
विदर्भ प्रदेश से अध्यक्ष सुषमा बंग सचिव नीलिमा मंत्री, कोषाध्यक्ष प्रेमा बंग,संगठन मंत्री कल्पना भूतड़ा, प्रचार मंत्री सुनीता मल्ल, विद्या लद्दड़, सुनंदा लढे, माधुरी मुंदडा, निशा टावरी,सुनीता भैया, ज्योति राठी, कीर्ति जाजू, कल्पना चांडक, उषा बाहेती, ऊषा राठी,, रेनू हुरकट, ममता पनपालिया, समता गांधी, किरण मुंदड़ा, निना भंडारी, ममता मालानी,कल्पना चांडक की उपस्थिति रही.

* सभी का मिला सहयोग
पूनम झंवर ने तीन दिवस की कार्यशाला के वीडियो,फ्लायर, पत्रिका बनाकर सहयोग दिया. बुलढाणा जिला महिला संगठन और स्थानीय महिला मंडल के सभी कार्यकर्ताओं का बहुत अधिक सहयोग रहा. बुलढाणा अर्बन के संचालक राधेश्याम चांडक, मुख्य डायरेक्टर डॉ सुकेश झंवर, सहकार विद्या मंदिर की संचालक कोमल झंवर और उनके कर्मचारियों का अतुलनीय सहयोग अमिट छाप छोड़ गया. उनका आतिथ्य सत्कार भी सभी के लिए संस्कारों की शिक्षा ही रहेगा. अमरावती जिला से 21, अकोला जिला 8, वाशिम जिला से 20, यवतमाल जिला से 20, बुलढाणा जिला से 51, चंद्रपूर जिले से 2, किशोरीयों कार्यशाला में उपस्थित रही. किशोरियों द्वारा रामायण के 8 विषय पर 8 ग्रुप ने अपने अपने माध्यम से बहुत सुंदर नाट्य प्रस्तुति दी. समापन सत्र में नारी संदेश लक्ष्य पत्रिका का विमोचन भी हुआ.

Related Articles

Back to top button