लालबावटा संगठन ने मनाया देशव्यापी मांग दिन
रोजगार, जमीन, घर, खाद्य सुरक्षा जैसी 29 मांगें रखी
अमरावती/दि.1 – आज 1 अगस्त को महाराष्ट्र राज्य खेत मजदूर यूनियन लालबावटा द्बारा देशव्यापी मांग दिन मनाया गया. निषेध आंदोलन के माध्यम से आयोजित इस देशव्यापी मांग दिन पर रोजगार, जमीन, घर, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, वेतन, सामाजिक न्याय, संबंधित 29 मांगे केंद्र सरकार से की गई.
मनरेगा अंतर्गत 600 रुपए मजदूरी व प्रत्येक जॉब कार्ड धारक को साल के 200 दिन काम दिया जाए. मनरेगा योजना में काम करने वालों को नौकरी की गारंटी दी जाये. शहरी क्षेत्र में भी मनरेगा लागू करें, सभी भूमिहिन, बेघरों को घरों के लिए 5 लाख रुपए का घरकुल दिया जाये, 55 वर्ष आयु वाले सभी मजदूरों को 5 हजार रुपए पेंशन दिया जाये आदि मांगे इस आंदोलन से की गई. आंदोलन में बापुराव बालापुरे, सुरेश सांडेकर, सुरेश राउत, सतीश चौधरी, दिगंबर नगेकर, रामचंद्रसिंह यादव, सुनिल मेटकर, लक्ष्मण धाकडे, जे.एम.कोठारी, चंद्रकांत बानुबाकोडे, शरद मंगले, ओमप्रकाश कुटेमाटे आदि शामिल थे.