अमरावती

‘लाल परी ची सवारी, महिला घेई भरारी’

सुरेखा लुंगारे सहित कई ने किया एसटी बस का सफर

राज्य शासन की आधे दर पर योजना का लाभ
अमरावती/ दि.18 – उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व्दारा बजट में दी गई एसटी बस सफर की रियायत का प्रदेश की महिलाओं ने शुक्रवार से लाभ उठाना आरंभ कर दिया. राज्य परिवहन निगम की सभी प्रकार की बसों में महिलाओं को अब मात्र आधा किराया लागू हो गया है. जिसका स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने शनिवार को जयकारे लगाते हुए आनंद लिया और उपमुख्यमंत्री फडणवीस के प्रति कृतज्ञता भी जताई. यह उपक्रम प्रदेश भाजपा महिला महासचिव तथा पूर्व जोन सभापति सुरेखाताई लुंगारे के नेतृत्व में किया गया. जिसमें माया दलवी, अनीता खडतकर, दर्शना कुकडे, रहीसा शेख, राधा तायडे, रेखा बुटकले, राधा बुटकले, दुर्गा बुटकले, प्रतीभा बोरकर, श्वेता मिश्रा, रेणुका हरमकर, आरती बेलसरे आदि अनेक भी उत्साह से सहभागी हुई.
अनाउंसर का मुंह मीठा
इस मौके पर आनंदोत्सव के तहत सुरेखाताई लुंगारे ने महिला कंडक्टर और महिला अनाउंसर का पेढे से मुंह मीठा किया. बस में सफर कर रही सभी नारियों को भी पेढे बांटे गए. उसी प्रकार ‘ लाल परी ची सवारी घेई भरारी, लाल परी सशक्त नारी, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा चा विजय असो, देवेंद्रजी तुम आगे बढो हम तुम्हारे साथ है,’ आदि नारे लगाए गए.

Related Articles

Back to top button