अमरावती

एफआईसीसीआई के कार्यकारी समिति के निदेशक बने ललित गांधी

लगातार तीसरी बार हासिल की जीत

अमरावती / दि.२९ फेडरेशन ऑफ इंडिया चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफआईसीसीआई) की कार्यकारी समिति के निदेशक के चुनाव में ललित गांधी ने लगतार तीसरी बार जीत हासिल की है. जिसे फिक्की नाम से जाना जाता है और यह उद्योग, व्यापार, और वित्त की सर्वोच्च संस्था है. इस चुनाव में ललित गांधी रिकॉर्ड मतों से निर्वाचित हुए है. उनके कार्यकाल की अवधि तीन वर्ष की है. फिक्की के महानिदेशक अरूण चावला ने हाल ही में उन्हें चुनाव का प्रमाणपत्र दिया है.वर्तमान में ललित गांधी महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष है. दिल्ली में फिक्की की ९५ वीं वार्षिक बैठक में चुनाव हुए. इस चुनाव में गांधी लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए है. इस तरह गांधी ने देश की सर्वोच्च शीर्ष संस्था में निदेशक पद की हैट्रिक पूरी कर ली है. ललित गांधी ने बताया कि, फिक्की ने मुझे लगातार तीसरीबार काम करने का मौका मिला, यह बहुत बड़ा सम्मान है. देश की औद्योगिक नीति तय करने में प्रमुख भूमिका निभानेवाले फिक्की के माध्यम से महाराष्ट्र के विकास के लिए विशेष पहल की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि, हम इस संगठन के माध्यम से महाराष्ट्र के छोटे और मध्यम उद्योंगों को और ताकत देने के लिए काम करेंगे.

अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया अभिनंदन
महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एन्ड एग्रीकल्चर मुंबई के वर्तमान अध्यक्ष ललित गांधी के फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री के संचालक पद पर लगतार तीसरीबार निर्वाचन होने पर महाराष्ट्र चेंबर की सहयोगी संस्था अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, सचिव सुरेंद्र देशमुख, विरेंद्र लढ्ढा, मनिष करवा, नरेश वर्मा, मनोज खंडेलवार, पुरुषोत्तम बजाज, ओम खेमचंदानी, ओमप्रकाश नावंदर, देवदत्त शर्मा, एड.जगदिश शार्म, सीए. आर.आर.खंडेलवाल, यूथ विंग के अध्यक्ष राजेश मित्तल, गौरव लुनावत, महिला विंग की अध्यक्ष जया हरवानी, सीए स्नेहल झंवर, डॉ.वर्षा देशमुख, नीता होनराव, लता संघई, तथा अर्चना बारब्दे ने ललित गांधी का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button