अमरावती

लालखडी इलाका विकास और सफाई से कोसो दूर….

पूर्व पार्षद विकास करने में असफल रहे

* इंडियन युनियन मुस्लिम लीग के महाराष्ट्र ज्वाइंट सेक्रट्री इकबाल साहिल का आरोप…
अमरावती/ दि. 5– इंडियन युनियन मुस्लिम लीग के महाराष्ट्र जॉइंट सेक्रेटरी शायर इकबाल साहिल का कहना है कि लालखडी इलाके में बहुत सारे मोहल्ले आते है. इमामनगर, इरफान नगर, रजा नगर, वाटर सप्लाई बिस्मिल्लाह नगर, हाजरा नगर ,उस्मान नगर, जामिया नगर हुसैन नगर यह सब इलाके विकास से भी कोसों दूर है . पूर्व पार्षद इसका विकास करने में असफल रहे इकबाल साहिल का कहना है कि लालखडी इलाको को बसे 35 साल हो गए है. सबसे ज्यादा असफल 2017 का कार्यकाल रहा. इलाका विकास से वंचित रहा किसी भी सुविधा का लाभ इलाकावासियों को नहीं मिला. यह 5 सालों में इलाका विकास के अलावा सफाई में भी वंचित रहा है. हर तरफ गंदगी का आलम है नालियां भरी हुई पडी है. नालियों से बदबू आती है…लालखडी इलाके की पूर्व पार्षद काम करने में पूरी तरह असफल रही…
साहिल का कहना है कि पिछले पार्षदों का कार्यकाल तो खत्म हुआ लेकिन अब इन इलाकों को महानगरपालिका भी नजरअंदाज कर रही है गंदगी हर तरफ अपने कदम जमाई खडी है नालियों का बद से बदतर हाल है सफाई नाम की चीज नहीं है..पूरा इलाका कूडा दान बन चुका है. गंदगी के कारण बच्चों और बुजुर्गो में बीमारी तुल पकड रही है इसका जिम्मेदार कौन… अमरावती के पश्चिमी क्षेत्र को देखते हुए ऐसा लगता है जैसे यह महानगरपालिका का हिस्सा नहीं है जानवरों से बदतर इंसानी जिंदगी हो चुकी.. अगर यही हाल रहा तो हम बहुत जल्द महानगरपालिका का घेराव करेंगे,ऐसी चेतावनी मुस्लिम लीग के महाराष्ट्र ज्वाइंट सेक्रेटी इकबाल साहिल ने दी है.

Related Articles

Back to top button