40 लाख की निधी से लालखडी, रहमतनगर कब्रिस्तान का होगा कायापलट
नियोजन व काम के संदर्भ में राकां नेता संजय खोडके ने की कमेटी से चर्चा
अमरावती/दि.23 – अमरावती विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अल्पसंख्याक बहुल कब्रिस्तान व अंत्यविधि स्थलों की दुरुस्ती करने के लिए विधायक सुलभा खोडके निरंतर प्रयास कर रही थी. उनके द्वारा किए गए प्रयासों के पश्चात राज्य के अल्पसंख्यक विकास कौशल्य व उद्योजकता मंत्री नवाब मलिक ने अल्पसंख्यक बहुल नागरी क्षेत्र के विकास कार्यक्रम अंतर्गत अमरावती के लिए 40 लाख रुपए की निधि उपलब्ध करवायी है. जिसमें कब्रिस्तानों की दुरुस्ती के साथ हॉयमॉस्ट लाइट बिठाए जाएगें व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवायी जाएगी.
इस संदर्भ में वरिष्ठ राकां नेता प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने कब्रिसतान कमेटी व स्थानिक नागरिकों से चर्चा की. इस समय मनपा उपायुक्त प्रशांत रोडे, नगर रचना सहायक संचालक उईके, शहर अभियंता रविंद्र पवार, पूर्व पार्षद अब्दुल रफिक आदि कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे. कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के लिए सभी पर्याप्त सुविधा हो इस संदर्भ में राकां वरिष्ठ नेता संजय खोडके ने प्रत्यक्ष रुप से जायजा लिया व स्थानीय नागरिकों की समस्या भी जानी. अल्संख्याक बहुल क्षेत्रों के विकास के लिए सभी संभव प्रयास शुरु है ऐसा भी उन्होंने कहा.
कब्रिस्तान की जगह बढाने के लिए आरक्षण देने की मांग आगे आने पर उन्होंनें मनपा प्रशासन से भी संवाद साधा. इस अवसर पर लालखडी व रहमतनगर कब्रिस्तान कमेटी के अहमद खान, नियामत खान, शेख अन्सार, अनिस खान, सैय्यद वसीम, हाजी सैफुल्ला, बिसु शाह, शेख रेहान, हमीद ठेकेदार, महमूद शाह ने राष्ट्रवादी कांगे्रस के वरिष्ठ नेता तथा प्रवक्ता संजय खोडके का निधि उपलब्ध कराए जाने पर सत्कार किया. व आभार व्यक्त किया. इस समय राकां वरिष्ठ नेता संजय खोडके ने ट्रांस्पोर्ट नगर के व्यापारियों की समस्या भी सुनी और उन्हें सुविधा उपलब्ध व बिजली उपकेंद्र के लिए जगह उपलब्ध करवाने हेतु मनपा अधिकारियों से चर्चा भी की. इस समय ट्रांस्पोर्ट नगर के व्यापारी युनुस पठान, शाकिर उर्फ गुड्डू भाई, तमीज खान, सलीम जावेद, सै. इरफान अली, मुश्ताक कुरैशी, सै. जावेद, मोबिन भाई, अहमद भाई, शे. पेंटर, निसार मंसुरी, एड. शोएब खान, अफजल चौधरी, गाजी जाहेरोश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.