अमरावती

लालखड़ी की मनपा स्कूल-१२ की हालत बद से बदतर

१० साल से किराए के रूम में चल ही क्लास, छात्रों का भविष्य दांव पर

अमरावती /दि. २५- शिक्षा हर समाज के लिए जरूरी है. शिक्षा से ही समाज में सुधार आता है. लेकिन अमरावती शहर के पश्चिमी क्षेत्र में आने वाली मनपा स्कूल नं.१२ लालखडी उस्मान नगर की हालत बद से बदतर हो गई है. यह स्कूल पिछले १० साल से किराए के रूप में चलाई जा रही है. स्कूल में आने वाले छात्रों को सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. यहां पर छात्रों को बैठने के लिए न तो कोई व्यवस्था की गई है और न ही छात्रों के लिए टॉयलेट है. मनपा द्वारा इस ओर अनदेखी हो रही है. छात्रों तथा शिक्षकों को हो रही परेशानी को देखते हुए मनपा प्रशासन ने इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, ऐसा समाजसेवी शायर इकबाल साहिल का कहना है. उनका कहना है कि, अमरावती शहर के पश्चिमी क्षेत्र को हमेशा नजरअंदाज किया जाता है. यहां पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई. बच्चे देश का भविष्य है. अगर उन्हें बेहतर शिक्षा नहीं मिली तो उनका भविष्य कैसे संवरेगा? यह सवाल शायर इकबाल ने किया है. वर्तमान में जिस स्थान पर उस्मान नगर में स्कूल चलाई जा रही है, वहां कक्षा आठवीं तक के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे है. कक्षाएं कम रहने से यहां दो सत्र में क्लासेस चलती है. बैठने की व्यवस्था नहीं रहने से एक रूम में दो क्लास के बच्चों को बिठाया जाता हैं. दो अलग-अलग क्लास के बच्चे एक साथ कैसे पढ़ सकते है? यह सवाल पालकों द्वारा किया जा रहा है. उल्लेखनिय यह है कि, जगह कम होने के कारण स्कूल के ऑफिस में भी बच्चों को अध्यापन का कार्य किया जा रहा है. स्कूल के इमारत का निर्माणकार्य धीमी गति से चलने से इसका खामियाजा शिक्षकों और छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. शिक्षक तो मेहनत से पढ़ा रहे हैं,लेकिन बैठने-पढ़ने का ही इंतजाम न हो तो वे भी क्या कर सकते है. इस स्कूल के बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है. इसके लिए जिम्मेदार कौन? यह सवाल समाजसेवी शायर इकबाल साहिल ने किया है. हर तरह का टैक्स महानगर पालिका वसूल करती हैं. इसके बावजूद लालखड़ी उस्मान नगर की स्कूल नंबर १२ लावारिस अवस्था में पड़ी है. शायर इकबाल साहिल ने मनपा आयुक्त, शिक्षाधिकारी और विधायक ने इस स्कूल की अवस्था को देखते हुए स्कूल की इमारत का निर्माणकार्य जल्द से जल्द पूरा करें. जब तक काम पूरा नहीं होता तब तक छात्रों को बैठने व पढने के लिए सुविधायुक्त इमारत में व्यवस्था करें, यह अनुरोध समाजसेवी इकबाल साहिल ने किया है
स्कूल का किया निरीक्षण
सफल ग्रुप के पदाधिकारी तथा समाजसेवी इमरान खतीब, अकील बाबू से इकबाल साहिल ने चर्चा की और स्कूल का निरीक्षण किया इकबाल साहिल का कहना है कि, शिक्षाधिकारी, मनपा आयुक्त और विधायक पश्चिमी क्षेत्र की स्कूल तरफ अनदेखी कर रहे है. केवल शहर के पॉश स्कूलों में विजिट देते है. पश्चिमी क्षेत्र की बदहाल स्कूल की तरफ ध्यान दिया जाए ताकि यहां के बालकों को भी बेहतर शिक्षा मिल सके.

Related Articles

Back to top button