* महिला सम्मान योजना को मिल रहा भारी प्रतिसाद
मुंबई/दि.20-राज्य परिवहन निगम द्वारा यात्रियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है. सरकार ने सहुलियतें देने से रापनि की आय में बढोतरी हुई है. 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठों को मुफ्त सफर औ राज्य की सभी महिलाओं को टिकट में 50 प्रतिशत रियायत देने से रापनि की बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढी है. रापनि को प्रतिपूर्ति रकम के तौर पर पिछले दो साल में 3893 करोड 88 लाख 41 हजार रुपए आय प्राप्त हुई है. मई 2024 में रापनि का 16 करोड का नाममात्र घाटा हुआ. जल्द ही रापनि की गतिविधि आर्थिक फायदे की दिशा से शुरु होगी, ऐसा रापनि प्रशासन द्वारा कहा गया है.
आजादी के अमृत महोत्सव निमित्त 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठों को एसटी की सभी बसों में मुफ्त सफर की सहुलियत सरकार ने दी. 26 अगस्त 2023 से अमृत वरिष्ठ नागरिक इस नाम से यह योजना रापनि ने शुरु की. यह योजना शुरु होने के बाद 31 मई 2024 तक इस योजना के तहत 34 करोड 99 लाख 21 हजार 302 लाभार्थियों ने योजना का लाभ लिया. जिसकी प्रतिपूर्ति करम के रूप में सरकार ने एसटी को 1799 करोड 36 लाख 70 हजार रुपए अदा किए है. वर्तमान में हर माह करीब 2 करोड 25 लाख लाभार्थी इस योजना का लाभ ले रहे है. प्रतिपूर्ति रकम के रूप में रापनि के राजस्व में प्रतिमाह करीब 125 करोड रुपए जमा हो रहे है.
* महिला सम्मान योजना को भारी प्रतिसाद
2023-24 के अर्थ संकल्प में सरकार ने राज्य की सभी महिलाओं को रापनि की सभी बसों में सफर करते दौरान टिकट दर में 50 प्रतिशत सहुलियत देने की घोषणा की. यह योजना 17 मार्च 2023 से रापनि ने महिला सम्मान योजना नाम से शुरु की. योजना लागू होने के बाद से 31 मई 2025 अंत तक इस योजना के अंतर्गत 72 करोड 76 लाख 11 हजार 576 लाभार्थियों ने 50 प्रतिशत सहुलियत की दर में सफर किया है. जिसकी प्रतिपूर्ति के तौर पर सरकार ने रापनि को करीब 2094 करोड 51 लाख 70 हजार रुपए अदा किए है. वर्तमान में प्रतिमाह औसतन 5 करोड 75 लाख महिला इस योजना के माध्यम से 50 प्रतिशत टिकट दर में रापनि की विविध बसों में सफर कर रही है. जिसकी प्रतिपूर्ति के रूप में राज्य सरकार प्रतिमाह औसतन 180 करोड रुपए रापनि को दे रही है.