तिवसा बस स्टैंड पर आयी लालपरी मगर यात्री मिले ही नहीं!
कर्मचारियों की हडताल का विपरित परिणाम
तिवसा/ दि.15– पिछले दो माह से एसटी कर्मचारियों की हडताल चालू है. इसके कारण लगभग सभी एसटी बसेस की फेरियां बंद है. परंतु कुछ एसटी बस अमरावती, नागपुर, तलेगांव, तिवसा मार्ग पर दौडती दिखाई दे रही है. एक दिन पूर्व तिवसा के बस स्टैंड पर दोपहर 12 बजे अमरावती से तलेगांव डिपो की बस आकर रुकी. परंतु बस स्टॉप पर सन्नाटा छाया हुआ था. इस बस को तिवसा बस स्टैंड से एक भी यात्री नहीं मिले.
कुछ कर्मचारी काम पर वापस लौटे, इसके बाद अमरावती-तलेगांव डिपो की बस क्रमांक एमएच 40/वाय-5958अमरावती-मोझरी-तिवसा-तलेगांव के लिए निकली. तिवसा बस स्टैंड पर पहुंची मगर बस स्टैंड पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ था. तिवसा से एक भी यात्री नहीं मिले. अमरावती-नागपुर मार्ग पर कुछ एसटी बस दौड रही है. एसटी महामंडल कर्मचारियों की हडताल के कारण तिवसा बस स्टैंड पर रहने वाले दोनों यातायात नियंत्रक हडताल के कारण एसटी महामंडल के कर्मचारियों ने शुरु किये हडताल में शामिल हुए, इसी कारण यहां के बस स्टेैंड पर सन्नाटा दिखाई दे रहा है. बस स्टैंड अंदर के भाग में होने के कारण कोई यात्री बस की राह देखने के लिए नहीं आ रहे है. हडताल की वजह से यात्रियों का बुरा हाल हो रहा है. बडे पैमाने में आर्थिक रुप से नुकसान भुगतना पड रहा है.