विधानसभा चुनाव से ‘लालपरी’ ने कमाये 87 लाख रुपए
8 निर्वाचन क्षेत्रों में 236 एसटी बसों का हुआ प्रयोग
अमरावती /दि.4– हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा अमरावती विभाग में कुल 236 एसटी बसों को आरक्षित किया गया था. जिनसे मिले किराये के तौर पर राज्य परिवहन महामंडल को सरकार की ओर से 87 लाख 42 हजार 160 रुपए की आय हुई है. जिससे एसटी महामंडल की तिजोरी में राजस्व बढा है.
बता दें कि, विधानसभा चुनाव हेतु बुधवार 20 नवंबर को अमरावती जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई. ऐसे में निर्वाचन कामों से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केंद्रों तक ले जाकर छोडने तथा मतदान की प्रक्रिया के बाद उन्हें उनके तहसील और जिला मुख्यालय तक वापिस लाने के काम हेतु महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल के अमरावती विभाग से कुल 236 एसटी बसों की व्यवस्था की गई थी. जिनके जरिए बैलेट यूनिट, वीवीपैट व अन्य निर्वाचन साहित्य सहित इलेक्शन ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और वहां से वापिस लाने का काम किया गया. इस प्रक्रिया हेतु आवश्यक रहने वाली सभी बसे उपलब्ध कराने का नियोजन एसटी महामंडल द्वारा किया गया था. जिसके लिए अमरावती सहित जिले के आठों आगारों व विभागीय कार्यालय से दो दिनों के लिए एसटी बसों को आरक्षित रखा गया था. हालांकि निर्वाचन संबंधित कामों के लिए जिले की अधिकांश एसटी बसों को आरक्षित रखने जाने के चलते नियमित यात्री ढुलाई का काम बुरी तरह से प्रभावित हुआ. परंतु चुनाव के निपटते ही सभी आगारों में एसटी बसों की यात्री सेवा को सुचारु कर दिया गया. हालांकि उस दौरान सर्वसामान्य यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पडा. लेकिन इस दौरान एसटी महामंडल को 236 बसों हेतु राज्य सरकार की ओर से 87 लाख 42 हजार 160 रुपए की आय हुई.
* 2 दिन हुई यात्रियों को असुविधा
विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया हेतु अमरावती विभाग सहित जिले में सोलापुर विभाग से भी एसटी बसों की व्यवस्था की गई थी. वहीं चुनाव के समय जिले की अधिकांश बसें निर्वाचन विभाग द्वारा अधिग्रहित कर लिये जाने के चलते 19 व 20 नवंबर को विभाग के सभी आगारों में एसटी बसों की किल्लत पैदा हो गई थी. जिसकी वजह से यात्रियों को अच्छी खासी असुविधा का सामना भी करना पडा.
* निर्वाचन क्षेत्र निहाय बसें व आय
निर्वाचन क्षेत्र बसे आय
तिवसा 37 14,69,640
धामणगांव 38 14,74,080
मोर्शी 33 7,29,200
अचलपुर 37 9,81,240
धारणी 37 24,86,300
दर्यापुर 44 5,00,000
* विधानसभा चुनाव हेतु जिले के आठों आगारों में 236 एसटी बसों को दो दिनों के लिए आरक्षित किया गया था. यह बसे जिले के 8 में से 6 निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन संबंधित कामों हेतु लगाई गई थी. जिनसे एसटी महामंडल को 82 लाख 42 हजार 160 रुपए की आय हुई.
– नीलेश बेलसरे,
विभाग नियंत्रक,
रापनि, अमरावती.