अमरावतीमुख्य समाचार

सस्ते इंधन के लिए लालपरी निजी पंपों पर

डेली 25 हजार लीटर डिझल की खपत

* 8 डिपों के लिए 8 निजी पेट्रोल पंपों से करार
अमरावती/दि.26- वर्तमान में एसटी कर्मचारियों की हडताल खत्म होकर एसटी का परिवहन पटरी पर लौट आया है. राज्य परिवहन महामंडल की बसेस को लगने वाला डिझल निजी पेट्रोल पंपों से खरीदा जा रहा है. इसके लिए प्रत्येक डिपो निहाय एक निजी पेट्रोल पंप से करार किया गया है. जिले को डेली 25 हजार लीटर डिझल लगता है. ऐसी जानकारी एसटी महामंडल के यातायात नियंत्रक श्रीकांत गभने ने दी. उन्होंने बताया कि, निजी पेट्रोल पंपों से सस्ता इंधन मिलता है. इसलिए निजी पंपों से डिझल की खरीदी करने का निर्णय परिवहन महामंडल द्बारा लिया गया है.
पहले परिवहन महामंडल के प्रत्येक बस डिपों में ही बसेस में इंधन भराया जाता था. डिपो के पेट्रोल पंपों को 117 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से डिझल की आपूर्ति की जाती है. लेकिन निजी पेट्रोल पंपों से परिवहन महामंडल को 102 रुपए प्रति लीटर के दर पर डिझल मिलता है. इसलिए खर्च कम करने के लिए निजी पेट्रोल पंपों से डिझल भराया जा रहा है. अमरावती जिले में मुख्य अमरावती बस डिपो समेत बडनेरा, मोर्शी, वरुड, दर्यापुर, परतवाडा, धारणी, चिखलदरा यह 8 बस डिपो है. जिनके लिए प्रत्येक गांव में एक निजी पेट्रोल पंप से डिझल खरीदी का करार किया गया है. इससे पहले भी राज्य परिवहन महामंडल ने निजी पेट्रोल पंप से इंधन खरीदी करना शुरु किया था. कुछ वर्ष तक यह प्रक्रिया जारी रहने के बाद फिर एक बार डिपो के पंपों से ही गाडियों में डिझल भरना शुरु हुआ था. लेकिन परिवहन महामंडल को महंगा डिझल खरीदना पडने से अब फिर से महामंडल की बसेस में निजी पेट्रोल पंपों से इंधन भराया जा रहा है.

Back to top button