अमरावती/प्रतिनिधि/दि.५ -हाल ही में जिलाधिकारी के निर्देश के बाद बीते छह माह से बंद सामान्य लोगोें की लालपरी यानी एसटी बस आज से शुरू की गई है. एसटी बस जिलांतर्गत केवल तहसील स्तर पर ही फिलहाल दौडायी जायेगी, ऐसी जानकारी अमरावती डिपो व्यवस्थापक द्वारा दी गई. एसटी महामंडल की ओर से शुरू की गई आज से एसटी बस सेवा परतवाडा, दर्यापुर, मोर्शी, वरूड, चांदूर बाजार, चांदूर रेल्वे, धामणगांव रेल्वे, कुऱ्हा, तिवसा इन मार्गों पर हर दो घंटे में बस छोडी जायेंगी. यात्री इसका लाभ ले, ऐसा आवाहन भी किया गया है. कोरोना वायरस के बढते प्रादूर्भाव को रोकने के लिए शुरू किए गए लॉकडाउन के कारण पिछले २५ मार्च से राज्य परिवहन महामंडल की एसटी बस सेवा बंद की गई थी, तब से अमरावती एसटी बस स्टैन्ड से कोई भी एसटी बस नहीं छोडी गयी. अब तक यहां से बस पूरी तरह बंद है. इस दौरान अमरावती छोडकर जिले के तहसील स्तर पर बस सेवा शुरू करने का निर्णय यहां के विभागीय कार्यालय द्वारा लिया गया था, परंतू बस सेवा जिले के शहर तक न होने के कारण जिले के नागरिकों ने बस सेवा मुंह फेर लिया था. पिछले छह माह से अमरावती बस स्टैन्ड से बंद की गई बस सेवा आज बुधवार से जिले के तहसील स्तर तक शुरू की गई है. जिले में कोरोना वाईरस का प्रादूर्भाव आज भी तेजी से बढ रहा है. इसे गंभीरता से लेते हुए जिले के हर तहसील के शहर तक दिनभर में चार से पांच बसों की फेरियां शुरू की गई है. शुरूआत में परतवाडा, दर्यापुर, मोर्शी, वरूड, चांदूर बाजार, चांदूर रेल्वे, धामणगांव रेल्वे, कुऱ्हा, तिवसा इन मार्गों पर दो-दो घंटे के अंतराल में बसें शुरू की गई है. ऐसी जानकारी अमरावती मध्यवर्ती बस स्टैण्ड क्रमांक १ के डिपो व्यवस्थापक गवई ने दी है.
* केवल २२ यात्रियों को अनुमति
एसटी बस सेवा शुरू करते समय सोशल डिस्टंस के नियमों का पालन हो, इसके लिए हर बस में केवल २२ यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति दी गई है. साथ ही यात्रा करते समय हर यात्री को मास्क का उपयोग करना जरूरी किया गया है, ऐसी जानकारी विभागीय यातायात अधिकारी उमेश इंगले ने दी है.
* यह स्टॉपेज लेनेवाले मंजूर मार्ग
अमरावती डिपो– कुऱ्हा, धामणगांव रेल्वे (तिवरा मार्ग)
बडनेरा डिपो – नांदगांव खंडेश्वर, चांदूर बाजार (पुसदा मार्ग)
परतवाडा डिपो – धारणी, चिखलदरा, अंजनगांव सूर्जी, अमरावती
वरूड डिपो – अमरावती, जलालखेडा
चांदूर रेल्वे डिपो – तिवसा, धामणगांव रेल्वे (विरूल मार्ग), नांदगांव खंडेश्वर, घुईखेड
दर्यापुर डिपो – अंजनगांव सूर्जी, मुर्तिजापूर, आसेगांव, अमरावती, वडनेर गंगाई
मोर्शी डिपो – परतवाडा
चांदूर बाजार डिपो – अमरावती, वलगांव, परतवाडा मार्ग से ब्राह्मणवाडा थडी, घाटलाडकी, तिवसा (लेहगांव मार्ग)