अमरावती

चक्काजाम आंदोलन से थम गए थे लालपरी के पहिए

विविध समस्याओं को लेकर राकांपा का आंदोलन

* आश्वासन मिलने पर खुला किया रास्ता
चांदूर बाजार / दि. 27-विगत 15 जून को राकांपा अल्पसंख्याक शहराध्यक्ष मुंतजिर खान द्वारा विभाग आगार नियंत्रक को पत्र सौंप कर चांदूरबाजार बस स्थानक मे सुरक्षा रक्षक तैनात करने, परिसर में बढती चोरियों पर अंकुश कसने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने और परिसरवासियों को उचित सेवा देने के लिए विविध स्थानो के लिए बसों की फेरियां बढाने की मांग की गई थी. साथ ही मांग पूरी ना होने पर चक्काजाम आंदोलन की चेतावनी दी गई थी. पत्र सौंपने के बाद भी अब तक स्थानीय आगार के अधिकारियो द्वारा इस मामले में चुप्पी के चलते कल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुंतजिर खान के नेतृत्व में सैकडों कार्यकर्ताओं ने एसटी बस स्थानक के मुख्य द्वारा पर डेरा डाल दिया और पूरी तरह मुख्य द्वार को बंद किया. जिसके चलते करीब 30 मिनट तक लालपरी के पहिये थमे रहे.
इस समय आंदोलनकर्ताओं द्वारा जमकर नारे बाजी भी की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए थानेदार अशोक जाधव, एपीआई नरेंद्र पेंदोर, प्रमोद राऊत, पीएसआई विजय लिवेकर सहित पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला. थानेदार अशोक जाधव की मध्य भूमिका के चलते डिपो व्यस्थापक ने आंदोलनकर्ताओ को लेखी रूप से आश्वासन दिया की, जो मांग रखी गई थी उस पर वरिष्ठों को सभी समस्याओं से अवगत कराया गया है. फिलहाल परिसर में एक सुरक्षा रक्षक तैनात है लेकिन जल्द ही सुरक्षा रक्षक बढ़ाएं जायेंगे. सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रस्ताव को भी वरिष्ठ अधिकारियो तक भेजा गया है साथ ही बसो को फेरिया भी नियोजन कर बढ़ाई जाएगी. आगामी 15 जुलाई तक सभी समस्याओं का निराकरण निश्चिंत ही किया जायेगा. इस आश्वासन के बाद आंदोलन पीछे लिया गया. इस सारे मामले के बीच यात्रियो को काफी समस्या का सामना करना पडा.

Related Articles

Back to top button