अमरावती-/ दि.28 पहले जिला वार्षिक योजना के तहत अमरावती जिले में लम्पी बीमारी से मुक्ति और इलाज के लिए केवल 1 करोड रुपए की निधि का प्रावधान किया गया था. इतनी कम निधि में इस बीमारी पर नियंत्रण पाना मुश्किल है, ऐसा समीक्षा सभा में लेते हुए विधायक बच्चू कडू में कम से कम 10 करोड रुपए निधि बढाने की मांग की थी. इसपर उपमुख्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस इसे गंभीरता से लेते हुए 10 करोड रुपए की निधि मंजूर की. आगामी 2 दिन में पहली किश्त के रुप में 5 करोड रुपए की राशि अदा की जाएगी, ऐसा आश्वासन फडणवीस ने दिया, ऐसी जानकारी बेसखेडा के पशुपालक रवि पाटील ने दी. बीते सोमवार को अमरावती के विश्राम गृह में पशुधन पर आयी लम्पी नामक बीमारी से निपटने के लिए उपाय योजना करने हेतु पशू संवर्धन विभाग व दवा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक ली. लम्पी बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए हर मवेशी अस्पताल में मेडिसिन बैंक बनाने के निर्देश विधायक बच्चू कडू ने दिये. उसके लिए उन्होंने अपनी स्थानीय विकास निधि से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की. बैठक में मवेशियों पर मंडरा रहे खतरे से निपटने के लिए मिलजुलकर प्रयास करने का निर्णय लेते हुए सुक्ष्म नियोजन किया गया.