पीएम मित्रा टैक्सटाईल पार्क हेतु जमीन अधिग्रहण
रिकॉर्ड 45 दिनों में 1 हजार एकड जमीन अधिग्रहण,
* विश्वकर्मा योजना में अमरावती अव्वल –
मंत्री उदय सामंत ने कहा
* लाडली बहन योजना से सुधरेगी राज्य की अर्थ व्यवस्था
* उद्योजकों का माना आभार
अमरावती/दि.27- पीएम मित्र टेक्टाईल पार्क के माध्यम से पांच जिलों के कपास उत्पादकों की जिंदगी बदलेगी. अमरावती का देश में क्रीतिमान हैं कि रिकॉर्ड 45 दिनों में 1 हजार एकड जमीन अधिग्रहण करने का मान युति की उद्योग विभाग को हैं. मैं उद्योग मंत्री रहते हुए जिले में ढाई साल में पांच छह बार आया हुं. मैं उन मंत्रियों में नहीं हुं जो सिर्फ कैबिन में बैठ कर काम करना जानते हैं. इस तरह के वक्तव्य युति सरकार के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहें. वे स्थानीय होटल ग्रैंड महेफिल के रुबी हॉल में महाराष्ट्राची उद्योग भरारी कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस समय उनके साथ कार्यक्रम में बडनेरा के विधायक रवि राणा, एमआईडीसी असो. अध्यक्ष किरण पातुरकर, नांदगांव पेठ असो. अध्यक्ष अफाक सुबेदार, प्रादेशिक उ. का.अ.म.औ. कोमल तोमोरे, अरुण पडोले, संतोष ब्रदे, उद्योजक खंडेलवाल, बियाणी, अग्रवाल, उपेन्द्र तामडे, राजेन्द्र झंझाड, जयराज बजाज सहित सभी औद्योगिक संस्था के अध्यक्ष,सचिव, पदाधिकारी उपस्थित थे.
कार्यक्रम का प्रारंभ मंत्री सामंत के हाथों दीप प्रजवलित कर की गई. इस समय राज्य गीत गाया गया. मंत्री सामंत ने कहा कि विपक्ष की झुठी जानकारी के कारण उद्योगपति ने स्वयं पत्रजारी कर महाराष्ट्र में ही हजारों करोड के निवेश का ऐलान कर विपक्ष को औंधे मुंह किया हैं. उद्योजकों व्दारा 15 हजार करोड का निवेश पक्का हैं. अगर जो विपक्षी हमारा नरेटिव प्रचार कर रहे हैं वे गडचिरोली में आकर देखें कि जिस जिले को पहले नक्सलवादी क्षेत्र के नाम से जाना जाता था. अब वहां स्टील प्लांट के बडे बडे उद्योग खुल रहे हैं. बेरोजगारों को रोजगार मिल रहे हैं. मंत्री सावंत ने पूर्व सांसद नवनीत राणा का नाम लेते हुए कहा कि पूर्व सांसद नवनीत राणा व उपमुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस के प्रयासों से अमरावती में कई बडे टैक्सटाईल मिल आ पाए हैं. जो यह अमरावती के लिए बडा बहुमान हैं.कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का लाभ की राशि विधायक राणा के हाथों लाभार्थियों को वितरित की गई.