अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती में नये मत्स्य विज्ञान कॉलेज के लिए जमीन

कैबिनेट में शिंदे सरकार के 10 धडाकेबाज फैसलें

* आर्वी और काटोल में वरिष्ठ दिवानी न्यायाधीश
मुंबई./दि.5- एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने आज की कैबिनेट मिटिंग में किसानों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय सहित 10 धडाके बाज फैसले किए हैं. बैठक में अजित दादा पवार तबीयत नासाज होने से प्रत्यक्ष रुप से सहभागी नहीं हो सके थे. वे ऑनलाइन उपस्थित रहने की जानकारी देते हुए बताया गया कि कैबिनेट ने अमरावती जिले में मत्स्य विज्ञान कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्णय किया हैं. इसके अलावा काटोल और आर्वी मेें वरिष्ठ दिवानी न्यायालय स्थापित होंगे. किसानो को बिरसा मुंडा कृषी क्रांति योजना में कुंए, खेत तालाब और बिजली कनेक्शन के लिए भरपूर अनुदान मिलेगा. हिंगोली जिले में स्वतंत्र न्यायालय स्थापित किया जाएगा.
मंत्री मंडल के आज के निर्णय
पुणे- छत्रपति संभाजी नगर हाईवे की मरम्मत
शेवगांव तहसील में सहकारी सूतगिरणी को मदद
अमरावती जिले में नये मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय हेतु जमीन
आंगनवाडी केंद्रों को सौर उर्जा के सेट
औद्योगिक श्रम न्यायालयों के अधिकारियों को संशोधित वेतन
काटोल, आर्वी मेें वरिष्ठ दिवानी न्यायालय
गंगापुर में अतिरिक्त जिला न्यायालय
लाडली बहन योजना के कारण अन्य कोई योजना बंद नहीं होगी
धारुर तहसील के सुकली गांव का पुर्नवास
किसान परिवारों को मदद बंद करने की खबर झुठी
राज्य में 2018 के बाद पहली बार बडे बांध लबालब
प्रदेश में 121 प्रतिशत बुआई
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 1.6 करोड बहनों को 4787 करोड का वितरण

Related Articles

Back to top button