अमरावती

पिता को मृत दर्शाकर जमीन हडप डाली!

दर्यापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

  • महसूल विभाग भी करेगा मामले की जांच

दर्यापुर प्रतिनिधि/ दि.२४ – सरकारी दस्तावेजों पर (On government documents) पिता की मृत्यू दर्ज करवाने के बाद उनके नाम पर रहने वाली जमीन खूद के नाम कर लेने की शिकायत पुलिस थाने में दी गई. यह घटना तहसील के मौजा नांदुरा में घटी. अपनी जमीन फिर से वापस लेने के लिए पिता ने भागदौड शुुरु की है. पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार नांदुरा के श्रीराम तुलशिराम पोटे की २ हेक्टेयर खेती है. श्रीराम पोटे को १९७६ में खेत जमीन शासन से प्राप्त हुई थी. यह जमीन १२ से १५ वर्ष तुलशिराम पोटे के पास थी. श्रीराम पोटे की पहली पत्नी लिला के साथ पारिवारिक विवाद निर्माण हुआ. लिला उसके बेटे दिपक के साथ मायके चले गई. बाद में वह श्रीराम पोटे के साथ नहीं रही. इसके बाद श्रीराम पोटे दहीगांव रेचा से अचलवाडी में रहने चले गए. श्रीराम पोटे की पहली पत्नी लिला के भाई वह जमीन बुआई के लिए अपने कब्जे में ले ली. जुलाई माह में श्रीराम पोटे अपने जमीन के सातबारा व आठ अ निकालने के लिए दर्यापुर तहसील कार्यालय में गये तब उनके नाम पर किसी तरह के दस्तावेज न होने की बात पता चली. जब उन्होंने फेरफार निकाली तब यह चौकाने वाली बात उजागर हुई. पहली पत्नी के पुत्र दिपक ने तत्काली पटवारी व मंडल अधिकारी से मिलीभगत कर पिता की मौत का २००४ में ग्रामपंचायत से मृत्युपत्र प्रमाणपत्र हासिल किया. वह दिखाकर जमीन का फेरफार कर जमीन अपने नाम कर लिया था. फेरफार में श्रीराम पोटे का १९ मार्च १९९२ का निधन हो गया, ऐसा उल्लेख किया गया था. यह देखकर उन्हें जोरदार झटका लगा.

Related Articles

Back to top button