अमरावती

मोर्शी तहसील के 10 गांवों में विकास कार्यों का भूूमिपूजन

सांसद राणा के प्रयास

* राजेश वानखडे की मुख्य उपस्थिति
मोर्शी/ दि. 17-मोर्शी तहसील के 10 गांवों में सांसद नवनीत राणा के प्रयासों से विकास कार्यों का शुभारंभ हुआ है. इन गांवों में 3 करोड 22 लाख रुपए के विकास कार्य का भूमिपूजन सांसद राणा के हाथों व भाजपा अमरावती लोकसभा संयोजक राजेश वानखडे की मुख्य उपस्थिति में हुआ.
तिवसा विधानसभा क्षेत्र के राजुरवाडी, कवठाल, आखतवाडा, पोरगव्हान, तलेगांव, विचोरी ,पातुर आदि गांवों में सांसद नवनीत राणा के अथक प्रयास से मंजूर मूलभूत सेवासुविधा और जन सुविधा के विविध विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया. इस समय गांव के सरंपच, उपसरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य व अन्य मान्यवर मौजूद रहे. केंद्र और राज्य में अब अपनीही सरकार है. बीते ढाई वर्ष में महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में निधि उपलब्ध नहीं होने से कई विकास कार्य लंबित थे. लेकिन अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी मांगों का विचार कर करोंडों की निधि उपलब्ध कराई तथा केंद्र सरकार ने भी करोडो रुपए की निधि देने से संपूर्ण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के हर गांव, बस्ती और क्षेत्र में लंबित विकास कार्य पूरे होकर हर गांव का सर्वांगीण विकास होकर जिले का कायाकल्प बदलेगा, ऐसा नवनीत राणा ने कहा. इस अवसर पर राजेश वानखडे,प्रशांत डहाने, युवा स्वाभिमान जिलाध्यक्ष जितू दुधाने, विजय खडसे, प्रदीप अलोने, मयूर खडसे, नरेंद्र फडतोडे, भूषण फडतोडे, जया खडसे, शैलेश फरतोडे, प्रमोद फडतोडे, गोवर्धन फडतोडे, संकेत फडतोडे, हर्षद फरतोडे, कैलास वानखडे, राजेश कांबले, आदेश भोगे, हरिभाऊ ठाकरे, जानराव भोगे, संगीता हिरडे, सुनील खडसे, चंद्रशेखर तरारे, विजू वांगे, दिलीपराव गाडगे, रुपेश मालवे, दर्शन निघोट, अमोल जावरकर, नरू निगोट, जोशना वानखडे, राजेश कुचे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button