पांच करोड़ के रास्तों का भूमिपूजन
खेतों से जोड़ने वाले प्रत्येक रास्ते पक्के बनाएंगे - यशोमती ठाकूर
नांदगांव पेठ/प्रतिनिधि दि.१९ – बारिश के दिनों में खेती के रास्तों की काफी दुर्दशा होती है. किसान, खेतीहर मजदूर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. किसानों की परेशानी को दूर करने हेतु शासन प्रयासरत है. खेती को जोड़ने वाले रास्ते पक्के होंगे तो किसानों को खेत माल लाने में तकलीफ नहीं होगी. इसके लिए आगामी कुछ समय में खेती को जोड़ने वाले सभी रास्ते पक्के करवाएंगे, ऐसा विश्वास मंगलवार को नांदगांव पेठ में हुए पांच करोड़ रुपए के भूमिपूजन कार्यक्रम अवसर पर राज्य की महिला व बालकल्याण मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने दिलाया.
पालकमंत्री यशोमती ठाकूर के विशेष प्रयासों से नांदगांव पेठ व शिराला सर्कल के लिए करीबन 26 करोड़ रुपए के काम मंजूर किए गए.इनमें से रिद्धपुर, बेलोरा, कठोरा, नांदगांव पेठ के मुख्य रास्तों को सुधारने व छोटे पुल के निर्माण कार्य हेतु जिला परिषद हाइस्कूल के पास करीबन 5 करोड़ रुपए के काम का भूमिपूजन आज यशोमती ठाकूर के हाथों किया गया. नांदगांव पेठ से कठोरा गांधी मार्ग के चौड़ाईकरण व दुरुस्ती तथा रतन इंडिया रेल्वे लाईन के पुल व रास्ते के निर्माण कार्य का भूमिपूजन इस समय मान्यवरों की उपस्थिति में किया गया.
इस अवसर पर पूर्व जि.प. सदस्य विनोद डांगे, पंचायत समिति सदस्य बालासाहब देशमुख, सरपंच कविता डांगे, उपसरपंच मजहर खां सफदर खां, संजय गांधी निराधार योजना के तहसील अध्यक्ष हरीश मोरे, सामाजिक कार्यकर्ता राजू बोडखे, पत्रकार मंगेश तायडे, ग्रा.पं. सदस्य मंदा कापडे,ज्योती कुकडे,जगदीश इंगोले, पंकज शेंडे, भाऊराव कापडे, नंदू कुकडे, बालासाहब भुस्कडे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम पश्चात किसानों ने यशोमती ठाकूर से संवाद साध अपनी समस्याओं को निवेदन सौंपा. इस समय गांववासी, युवा, किसान व कार्यकर्ता उपस्थित थे.