अमरावती

भूमि अभिलेख कर्मचारियों ने किया घंटानाद आंदोलन

कास्ट्राईब भूमि अभिलेख कर्मचारी संगठना ने मांग मंजूर न होेने पर उठाया कदम

अमरावती/ दि.24 – कई बार भूमि अभिलेख विभाग व शासन के पास प्रयास करने के बाद भी उनकी प्रलंबित मांगों के लिए किसी तरह का सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया. इसपर शासन का ध्यान केंद्रीत करने के लिए अमरावती विभाग के अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल जिले के कर्मचारियों ने कास्ट्राईब भूमि अभिलेक कर्मचारी संगठना के बैनरतले अमरावती के भूमि अभिलेख उपसंचालक कार्यालय के सामने घंटानाद आंदोलन किया.
कर्मचारियों ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, बार-बार विनंती व ज्ञापन सौंपने के बाद भी किसी तरह का सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया. संगठना से चर्चा करने के लिए समय तक नहीं दिया, यह खेद की बात है. मजबूरी में भूमि अभिलेख उपसंचालक से परेशान होकर संगठना ने आंदोलन करने का निर्णय लिया. अगर इस आंदोलन को शासन ने गंभीरता से नहीं लिया तो आंदोलन की लडाई और तीव्र की जाएगी, ऐसी चेतावनी भी ज्ञापन में माध्यम से दी गई. इस आंदोलन में संगठना के विभागीय अध्यक्ष नितीन इंगोले, सचिव बंडगर, अध्यक्ष कृष्णा इंगले समेत अन्य कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button