धारणी/दि.24– स्थानीय उपअधीक्षक भूमि अभिलेख कार्यालय का कारभार गत सोमवार से एकमात्र भूमापक संभाल रहे हैं. गत अनेक वर्षों से अधीक्षक पद रिक्त है. वहीं प्रभारी भी नहीं है. इस कार्यालय के लिए 15 पद मंजूर है.
कार्यालय में केवल तीन कर्मचारी कार्यरत होकर सोमवार से एक लिपिक व चपरासी छुट्टी पर गए हैं. जिसके चलते फिलहाल एक ही भूमापक संपूर्ण कार्यालय का कारभार संभाल रहे हैं. इसलिए उनके पास के मोजमाप के काम चार दिनों से अटके पड़े है. कार्यालय के सभी काम व विविध कार्यालयों की बैठकें एवं जानकारी देने के काम करने से दौड़धूप काफी बढ़ गई है. शासन ने धारणी समान अतिदुर्गम भाग की ओर दुर्लक्ष करने के कारण यह परिस्थिति निर्माण हुई है. जिसके चलते शीघ्र ही रिक्त पद भरकर कार्य सुचारु किया जाये, ऐसी उम्मीद तहसील के नागरिकों द्वारा की जा रही है.