अमरावती

भूमि अभिलेख उपअधिक्षक व सहायक रिश्वतखोरी में गिरफ्तार

4 हजार रुपए लेते हुए एसीबी के दल ने रंगेहाथों धरदबोचा

अचलपुर के भूमि अभिलेख कार्यालय में बिछाया था जाल
परतवाडा- दि.20  अचलपुर के भूमि अभिलेख कार्यालय में कार्यरत उपअधिक्षक बी. जे. परतेती व सहायक अमोल गिरी को 4 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए एन्टी करप्शन के दल ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया. एसीबी के दल ने अचलपुर के भूमि अभिलेख कार्यालय में जाल बिछाया था.
मिली जानकारी के अनुसार किसी काम के लिए भूमि अभिलेख कार्यालय के उपअधिक्षक और सहायक नझुल परिक्षण भूमापन अमोल गिरी ने 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. शिकायतकर्ता ने एन्टी ब्युरो विभाग कार्यालय में इसकी शिकायत दी. एसीबी के दल ने इसकी पडताल करने के बाद अचलपुर के भूमि अभिलेख कार्यालय में जाल बिछाया. तय प्लॉन के अनुसार शिकायतकर्ता से 4 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगेहाथों धरदबोचा. खबर लिखे जाने तक एसीबी की कार्रवाई शुरु थी. दोनों आरोपियों ने किस काम के लिए किससे रिश्वत मांगी थी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया.

 

Related Articles

Back to top button