अमरावती

हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के 809 वे उर्स शरीफ पर लंगर-ए-आम का आयोजन

मक्सद हेल्पलाईन का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ -पूरी दुनिया में अमन और शांति का पैगाम देनेवाले सुफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज का 809 वां उर्स शरीफ उर्दू महिने के रजब की 1 तारीख से मनाया जाता है. इसी सिलसिले में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर के मकसद हेल्पलाईन की ओर से 6 रजब यानी 18 फरवरी को हैदरपुरा में लंगर-ए-आम का आयोजन किया गया.
कोरोना महामारी को देखते हुए मक्सद हेल्पलाईन की ओर से यह कार्यक्रम सादगीपूर्ण मनाया गया. इस समय अनेेक कार्यक्रम भी रद्द किये गये है. लंगर की शुरूआत बाद नमाज ए मगरीब की गई. मगरीब की नमाज के बाद फातेहा दी गई. फातेहा हाफीज फैजान ने दी. इसके बाद लंगर की शुरूआत की गई. इस कार्यक्रम में मुफ्ती गुलाम समदानी, मौलाना इमदाद रजा, निसार साहब मववाज्न, लेफ्टनंट कमांडर डॉ. अलीम पटेल, मुमताजोद्दीन इमानदार साहब, मौलाना नौशाद, एजाज सर, सिराज मेमन, हारून मामू, शे. वसीम, ेएजाज पहलवान, रेहान पहलवान, सलाम ठेकेदार, नासीर हुसैन, शे. समीर, शहबाज खान, खोजयम्मा खुर्रम, सईद खान, अली असगर, डॉ. राशीद अली, सत्तार रारानी, सईद भाई, मक्सद हेल्पलाईन शाह अन्वर हुसैन, शाहरूख शाह उर्फ मोनू, शे. कलीम, मो. फिरोज खान, शकील आभा मिया, सत्ता पहलवान, शे. सलीम, अलीम शे., अ. अकील, अंसार मास्टर, शे. नजीम, शे. आशीक, आबीद खान, अहफाज कुरेशी, शे. अंसार कुरेशी, शे. नईम कुरेशी, आकीब खान, तौसिफ खान, मो. फरीद, मो. आसीफ, अजीम खान, अरशद खान, इर्शाद ठंडर,रहीम राही असलम आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button