लोगों पर प्रभाव स्थापित करने भाषा एक बेहतर माध्यम
महानिदेशक प्रो.द्विवेदी ने छात्रों को किया मार्गदर्शन
अमरावती /दि. ७ – लोगों पर प्रभाव स्थापित करने का भाषा एक बेहतर माध्यम है, यह बात भारतीय जन संचार संस्था (आईआईएमसी) के महानिदेशक प्रो. डॉ. संजय द्विवेदी ने कही. गुरुवार ५ जनवरी को छात्रों से संवाद करते समय वे बोल रहे थे. अमरावती में शुक्रवार ६ जनवरी को आयोजित ‘संपादक संवाद’ कार्यक्रम में सम्मिलित होने उनका अमरावती आगमन हुआ था. प्रो. द्विवेदी ने विद्यार्थियों के साथ अपनी दीर्घ पत्रकारिता एवं शैक्षणिक अनुभवों को भी साझा किया और विद्यार्थियों के सवालों का जवाब भी दिया.उन्होंने कहा कि, जीवन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ने के लिए कम से कम तीन भाषाओं का ज्ञान प्राप्त करना आवश्यक है. साथही प्रोत्साहन व प्रेरणा पाने के लिए बेहतरीन साहित्य का अध्ययन करें और किसी एक भाषा में निपुणता हासिल करें, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ स्थित आईआईएमसी विभाग में हुए कार्यक्रम में पश्चिम क्षेत्रीय केंद्र अमरावती निदेशक प्रो डॉ. वीरेंदकुमार भारती ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. आभार प्रदर्शन प्रो. अनिल जाधव ने किया. कायक्रम में डॉ. राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ. विनोद निताले, डॉ. आशीष दुबेे, संजय पाखोडे, राजेश झोलेकर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे. प्रो. डॉ. संजय द्विवेदी ने गुरूवार को अमरावती स्थित पश्चिम क्षेत्रीय परिसर का दौरा कर संस्था की सभी अध्ययन कक्षाओं, कम्प्यूटर लैब, ग्रंथालय, स्टूडियो आदि का निरीक्षण किया और संस्थान में अध्ययनरत अंग्रेजी, हिंदी व मराठी पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के साथ संवाद साधा. तथा उनका मार्गदर्शन किया.