साडी व कंबल भेंट देकर बेघर महिलाओं की भरी गोद
जागतिक बेघर दिन व नवरात्रोत्सव पर मनपा का आयोजन
अमरावती/दि.16 – जागतिक बेघर दिन व नवरात्रोत्सव के उपलक्ष्य में मनपा व्दारा विविध उपक्रमों के अंतर्गत बेघर महिलाओं को साडी व कंबल भेंट स्वरुप देकर उनकी गोद भरी गई साथ ही अन्नदान भी किया गया. राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान अंतर्गत शहरी बेघरों को आधार केंद्र व्दारा आश्रय दिया जाता है. इसी के अंतर्गत बडनेरा स्थित आधार शहरी बेघरों के लिए निवास देखभाल व व्यवस्थापन की जवाबदारी पब्लिक एज्युकेशन व वेलफेयर सोसायटी अमरावती को दी गई है.
जागतिक बेघर दिन के व नवरात्रोत्सव के उपलक्ष्य में 1 से 10 अक्तूबर के बीच बेघरों की तलाश में अभियान चलाया गया तथा दांत व मुख रोग जांच शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, संगीत कुर्सी, स्वच्छता जनजागृती पर पथनाट्य, नृत्य स्पर्धा, रंगोली स्पर्धा, वेषभूषा स्पर्धा, कवि सम्मेलन जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. बस्ती स्तर संघ व्दारा बेघरों को अन्नदान व साडी वितरण किया गया तथा स्वराज्य छत्रपति गु्रप ने कंबल का वितरण किया.
इस अवसर पर कोरोना काल में अन्नदान करने वाले मनीष पावडे का सपत्नीक सत्कार सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे के हस्ते किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मनपा उपायुक्त तथा शहर प्रकल्प अधिकारी सुरेश पाटिल ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे, सहायक आयुक्त भाग्यश्री बोरीकर, पार्षद प्रकाश बनसोड, पुलिस निरीक्षक वंजारी, व्यवस्थापक भूषण बाले, प्रफुल्ल ठाकरे, समुदाय संगठक प्रफुल्ल कुबडे, कापूसकर, निवारा व्यवस्थापक ज्योती राठोड, संस्था संचालक राजीव बसवनाथे आदि उपस्थित थे.