अमरावतीमुख्य समाचार

शहर व जिला भाजपा में बडा फेरबदल

सांसद डॉ. अनिल बोंडे को जिलाध्यक्ष का जिम्मा

* विधायक प्रवीण पोटे भाजपा के नये शहराध्यक्ष
* आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर की गई नियुक्ति
* तय रणनीति के तहत सांसद व विधायक को सौंपी गई जिम्मेदारी
अमरावती/दि.19 – विगत लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के अमरावती जिलाध्यक्ष व शहराध्यक्ष के पद पर नये पदाधिकारियों की नियुक्ति किए जाने की प्रतिक्षा की जा रही थी और इन दोनों पदों के लिए भाजपा के स्थानीय कई नेताओं व पदाधिकारियों के नामों की चर्चाएं भी चल रही थी. जिन्हें लेकर बीच-बीच में कई तरह की खबरे भी प्रसारित होती रहती थी. वहीं आज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इस संदर्भ में नियुक्ति पत्र जारी करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष के तौर पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे व शहराध्यक्ष के तौर पर विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील के नामों की घोषणा कर दी. ऐसे में अब तमाम कयासों पर विराम लग गया है तथा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बोंडे व शहराध्यक्ष पोटे का भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों द्बारा इस नियुक्ति हेतु स्वागत व अभिनंदन किया जा रहा है.
बता दें कि, अगले वर्ष 2024 में लोकसभा व विधानसभा चुनावों के साथ-साथ महानगरपालिका, जिला परिषद, नगर पंचायत, नगरपालिका व पंचायत समिति जैसे स्थानीय स्वायत्त निकायों के भी चुनाव होेने वाले है. ऐसे में वर्ष 2024 के शुरु होते ही चुनावी गहमा-गहमी जमकर शुरु हो जाएगी और एक के बाद एक चुनाव होते रहेंगे. ऐसे में इन सभी चुनावों का सामना करने और चुनावों में जीत हासिल करने की रणनीति के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने जिलाध्यक्ष व शहराध्यक्ष पद पर दो ऐेसे नेताओं का चयन किया है. जिन्हें खुद चुनाव लडने और जितने का अच्छा खासा अनुभव है. इसी रणनीति के तहत जिलाध्यक्ष पद पर अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी खासी पकड रखने वाले राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे तथा शहराध्यक्ष पद पर अमरावती शहर में सभी के बीच लोकप्रिय रहने वाले विधायक प्रवीण पोटे की नियुक्ति की गई है. इन दोनों ही नेताओं ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि, वे अमरावती शहर सहित जिले में पार्टी को स्थानीय निकायों के चुनाव में जीत दिलाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे.

Related Articles

Back to top button