अमरावती

प्रबोधनकार ठाकरे क्रीडा संकुल खिलाडियों की जोरदार सफलता

राष्ट्रीय ड्राइविंग स्पर्धा में कुल 6 पदक प्राप्त किए

अमरावती/ दि. 26- हाल ही में चेन्नई में हुए 39 वा सबजुनियर और 49 वा जुनियर राष्ट्रीय ड्राईविंग स्पर्धा में छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक समिति संचालित प्रबोधनकार ठाकरे क्रीडा संकुल के खिलाडियों ने कुल 6 पदक प्राप्त कर जोरदार सफलता प्राप्त की है. इसमें लडकों की 15 वर्ष उम्रगुट में स्वराज लाड को 1 मीटर स्प्रिंग बोर्ड ड्राईविंग में 242. 95 अंक प्राप्त कर रौप्य पदक और 3 मीटर स्प्रिंग बोर्ड में 275.80 अंक प्राप्त कर कास्यपदक तथा नेहा पास्टे को लडकियों की 15 वर्ष की उम्रगुट में केया प्रभु को 1 मीटर स्प्रिंग बोर्ड ड्रायविंग तथा हायबोर्ड डायविंग इन दोनों प्रकार में कास्यपदक प्राप्त हुए है तथा कबीर राय को 1 मीटर स्प्रिंग बोर्ड में 336.15 अंक प्राप्त कर रौप्य पदक प्राप्त किए है. इन सभी की सफलता में प्रशिक्षक सायली महाडिक व तुषार गिते का मार्गदर्शन रहा. संकुल के अध्यक्ष अरविंद प्रभु व सचिव डॉ. मोहन राणे इनके निरंतर सहयोग के कारण संकुल के खिलाडियों ने सफलता प्राप्त की है.

Back to top button