अमरावती/ दि.28 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कठोरा रोड स्थित रंगोली लॉन के पीछे सिध्दि विनायक नगर में दिनदहाडे एक घर में चोरी हो गई. 10 लाख 74 हजार रुपए कीमत के गहनों की थैली पहले माले के गैलरी में पौधों के गमले में छिपाकर रखी थी. वह थैली अज्ञात चोरों ने चुरा ली. उस थैली में 179 ग्राम सोने के आभूषण रखे थे.
सुरेश हरिचंद्र कडू (59) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार कडू दम्पति भतीजे के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जाने वाले थे. इस वजह से सुरेश कडू की पत्नी ने आभूषणों को प्लास्टिक की पन्नी में रखे, वह पन्नी एक कपडे की थैली में रखी.उसमें 55 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 60 ग्राम सोने के कंगन, 40 ग्राम सोने की चुडिया, 18 ग्राम सोने का मिनी मंगलसूत्र, 6 ग्राम सोने के टाप्स इस तरह 179 ग्राम सोने के गहने रखे थे. मार्डी गांव में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए रविवार 26 मार्च की सुबह वे घर से निकल गए. इसके बाद दोपहर 1 बजे सुरेश कडू अकेेले ही घर लौटे. शाम 5 बजे तक घर में विश्राम किया. नींद से उठने के बाद रंग का डिब्बा लेेने के लिए बाहर गए. 15 मिनट बाद वापस घर लौटे. इसके बाद वे गहनों की थैली लाने के लिए घर के पहले माले की गैलरी में पहुंचे, मगर उन्हें आभूषणों से भरी थैली नहीं दिखाई दी. काफी खोजने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. तब उन्होंने गाडगे नगर पुलिस थाने में घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस को संदेह है कि, किसी परिचित व्यक्ति ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने फिलहाल अज्ञात चोर के खिलाफ दफा 380 के तहत अपराध दर्ज कर उस दिशा में तहकीकात शुुरु की है.