अमरावती

गिला अकाल घोषित करने की मांग को लेकर लोटांगण

नांदगांव खंडेश्वर में शिवसेना के मारोटकर का अनोखा आंदोलन

नांदगांव खंडेश्वर- / दि.23  तहसील में अति बारिश की वजह से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है. प्रभावित किसानों को तत्काल नुकसान भरपाई दे और गिला अकाल घोषित करे, ऐसी मांग को लेकर युवा सेना के पूर्व जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर ने अनोखा लोटांगण आंदोलन किया. नांदगांव बस स्टैंड से तहसील कार्यालय तक करीब 1 किलोमीटर लोटांगण करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन के अनुसार जिले में सबसे ज्यादा बारिश नांदगांव खंडेश्वर तहसील में दर्ज की गई. इस बारिश की वजह से किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है. कई गांवों में पानी घुस जाने के कारण गांववासियों को जीवनावश्यक वस्तुओं का भी नुकसान हुआ है. अब तक तीन लोगों की प्राकृतिक विपदा के चलते मौत हो गई. सोयाबीन, कपास, तुअर की फसल का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. कई खेतों में पानी के तालाब बन गए. इसके बाद भी अति बारिश की सूची से नांदगांव खंडेश्वर का नाम हटाया गया है, ऐसा आरोप भी आंदोलनकर्ता ने लगाया.
तहसील में गिला अकाल घोषित कर प्रभावित किसानों को 50 हजार रुपए अनुदान देने की मांग को लेकर प्रकाश मारोटकर ने लगभग 1 किलोमीटर लोटांगण आंदोलन किया. लोटांगण करते हुए तहसील कार्यालय में पहुंचने के बाद तहसीलदार ने बाहर आकर मारोटकर का ज्ञापन स्वीकार किया. इस समय पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धानेपाटील, मनोज कडू, श्याम देशमुख, बालासाहब भागवत, प्रमोद कठाले, बालासाहब राणे, विष्णु तिरमारे, स्वराज्य ठाकरे, रेखा नागोलकर, छाया भारती, रेवती परसनकर, महादेव सोनवणे, रवि ठाकुर, निलेश इखार, अक्षय राणे, लिलाधर चौधरी, मनोज बनारसे, भूषण मोरे, पवन खेडकर, गोकूल राठोड, अजय काले, पंकज ठाकरे, पवन पुसदकर, राहुल चांदणे, विजय पेटले, विकास रावेकर आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button