अमरावती/दि.2– शहर में रमजान महीने दौरान बडे वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. आज शहर के यातायात शाखा ने एक परिपत्रक जाहीर कर शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र परिसर के प्रमुख मार्ग बडे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिये है. आगामी महीने भर संबंधित मार्गों पर बडे वाहनों की यातायात बंद रखने के आदेश यातायात शाखा विभाग प्रमुख व सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मण डूंबरे ने जारी किये है.
रमजान काल में नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले टांगापडा चौक, चांदणी चौक, नागपुरी गेट, पठाण चौक, असोरिया पेट्रोल पंप चौक, जमील कालोनी, गुलिस्ता नगर टी पॉईंट से ट्रान्सपोर्ट तक के मार्ग पर मुस्लिम धर्मियों की भारी भीड रहती है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र से गुजरने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर बडे वाहनों की यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया है.
* इन क्षेत्र में नो एंट्री
शहर के ट्रान्सपोर्ट नगर से नागपुरी गेट चौक, टांगापडाव चौक से पठाण चौक, नुरानी चौक से पठान चौक इस मार्ग से गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहन, गिट्टी बोल्डर के ट्रक आदि के लिए संबंधित मार्ग पर आगामी एक महीने के लिए नो एंट्री लागू की गई है. संबंधित मार्गों का इस्तेमाल वाहन चालक ना करें, यह सूचना यातायात विभाग ने जारी की है.
* इन पर्यायी मार्गों का इस्तेमाल करें
शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों से गुजरने वाले मार्गों को यातायात के लिए बंद किये जाने से वाहन चालक पूराना बाय पास, वेलकम टी पॉईंट, रहाटगांव, रिंग रोड मार्ग से भातकुली, वलगांव रोड मार्गों का इस्तेमाल करें.