वोटर लिस्ट पर आक्षेप के अंतिम 48 घंटे बाकी
पति इधर-पत्नी उधर, कईयों के नाम गायब...
* मनपा चुनाव कार्यालय में दर्ज हुए आक्षेप
* 9 जुलाई को अंतिम वोटर लिस्ट होगी जाहीर
अमरावती/दि.28– महानगरपालिका चुनाव के लिए प्रभाग निहाय घोषित प्रारुप वोटर लिस्ट में कई वोटरों के नाम गायब रहने, एक ही परिवार के लोगों के नाम अलग-अलग प्रभागों में विभाजित होने, अन्य प्रभागों के नाम समाविष्ट होने जैसे आक्षेप मनपा चुनाव विभाग को मिले है. इन सभी आक्षेपों पर नियमानुसार प्रक्रिया होगी, ऐसी जानकारी चुनाव विभाग ने दी. 23 जून को घोषित प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर सुची पर मनपा के झोन कार्यालय व मुख्य चुनाव कार्यालय में आक्षेप दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरु है. 1 जुलाई की शाम 6 बजे तक आक्षेप दर्ज किये जा सकते है. जिससे इन अंतिम 48 घंटों ेमें आक्षेप दर्ज करने भीड उमडने की संभावना है. 9 जुलाई को मनपा चुनाव के लिए अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा की जाएंगी.
महानगरपालिका द्बारा राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार अपडेट विधानसभा वोटर लिस्ट का प्रभाग निहाय विभाजन कर प्रारुप वोटर लिस्ट घोषित की गई. वोटर लिस्ट का विभाजन करते वक्त कुछ वोटरों के नाम इधर से उधर हो सकते है, विधानसभा सुची में नाम रहकर भी मनपा के लिस्ट में नाम नहीं रहना, एक ही परिवार के सदस्यों के नाम अलग-अलग प्रभागों में समाविष्ट होना, आदि क्लरिकल गलतियां भी हो सकती है. इसीलिए सभी नागरिकों से अपने-अपने नाम अपने-अपने प्रभाग के वोटर लिस्ट में है या नहीं, इसकी पडताल करने की अपील मनपा प्रशासन ने की है. अब तक कई वोटरों के नाम इधर से उधर होने की शिकायतें प्राप्ति हुई है. 1 जुलाई तक सभी लोग अपने नाम वोटर सुची में चेक कर नाम नहीं मिलने पर तुरंत आक्षेप दर्ज कराये. यह अपील भी मनपा चुनाव विभाग द्बारा की जा रही है.