
अमरावती/दि. 25– महापालिका का संपत्ति कर चुकाने के लिए नागरिकों को जुर्माने में मिल रही 25 प्रतिशत राहत की समय सीमा अब मात्र 5 दिनों की रह गई है. आयुक्त कलंत्रे ने 31 मार्च की डेडलाइन से पहले संपत्ति कर अदा करने का आवाहन शहरवासियों से किया है.
टॉप 10 बकायदारों की सूची होगी जारी
मनपा की विज्ञप्ति में बताया गया कि कई बडे लोगों और प्रतिष्ठानों तथा संस्थाओं पर हाउस टैक्स के लाखों रूपए बकाया है. ऐसे 10 टॉप बकायदारों की सूची महापालिका प्रसिध्द करने जा रही है. उसी प्रकार 31 मार्च के बाद मनपा की कार्रवाई में तेजी आयेगी.्
पहले जब्ती फिर नीलामी
मनपा ने चेतावनी दी है कि कमर्शियल बकायदारों के प्रतिष्ठान और कार्यालय, कारखाने की जब्ती की जायेगी.् फिर भी टैक्स का भुगतान न होने पर दूसरे चरण में सामग्री की नीलामी होगी. मनपा टैक्स वसूली के लिए जोरदार प्रयत्न कर रही है. आगामी सोमवार 31 मार्च तक लोगों के पास समय है. फिर मनपा कडे एक्शन लेगी.