हज यात्रा आवेदन की अंतिम तिथी 9 सितंबर तक
खादिमान-ए-हुज्जाज समिति के अध्यक्ष का आवाहन
* जल्दी भरे आवेदन
अमरावती/दि.31- सेंट्रल हज कमिटी ऑफ़ इंडिया की ओर से पवित्र हज यात्रा पर जाने के लिए इच्छुक हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा शुरू हैं. जिसके चलते स्थानीय खादिमान-ए-हुज्जाज समिति द्वारा अमरावती शहर में हज यात्रा पर जाने वाले इच्छुक की सुविधा के लिए शहर में आवेदन केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर हज आवेदन पत्र में लगने वाली सभी कार्रवाई निशुल्क तौर पर की जाएगी. यह जानकारी देते हुए खादिमान-ए-हुज्जाज समिति द्वारा बताए गया है कि वर्ष 2025 में हज यात्रा पर जाने के इच्छुक सभी हजरात इन सुविधा केंद्र पर पूरी तरह से निशुल्क तौर पर अपने आवेदन भर सकते हैं.
खादिमान-ए-हुज्जाज समिति द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हाजी मोहम्मद सलीम टिंबर मर्चेंट वलगांव रोड 827 5731 999, हाजी जाहिद खान प्रिसं फर्नीचर 9421 939066, हाजी मोहम्मद जफर इकबाल इतवारा बाजार 93727 90830, इनार्मुर्ररहीम मोर्शी 9975327093 से निशुल्क आवेदन प्रक्रिया के संदर्भ में संपर्क किया जा सकता है. हज आवेदन के लिए ओरिजिनल पासपोर्ट जिसकी अवधी 15 जनवरी 2026 तक हो, एक कलर फोटो व्हाइट बैकग्राउंड वाला, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक या कैंसिल चेक, ब्लड ग्रुप रिपोर्ट के साथ ओरिजिनल दस्तावेज सहित हज यात्रा के लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदन प्रक्रिया के समय आवेदक को अपना मोबाइल अपने साथ रखना होगा फॉर्म आवेदन भरने की आखिरी तारीख 9 सितंबर रखी गई हैं. खादिमान-ए-हुज्जाज समिति अमरावती के जिला अध्यक्ष हाजी मोहम्मद सलीम ने इसका लाभ लेने का आवाहन किया.