अमरावतीमहाराष्ट्र
संपत्ति कर जुर्माने पर 25 फीसद छूट का अंतिम दिन

अमरावती /दि.31– संपत्ति कर के जुर्माने 25 प्रतिशत छूट देने का आज सोमवार 31 मार्च अंतिम दिन है. संपत्ति धारकों को इसका लाभ लेने का आवाहन किया गया है. ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन टैक्स भरा जा सकता है.
मनपा ने फरवरी माह में जुर्माने में शत-प्रतिशत छूट दी थी. पश्चात मार्च के पहले 10 दिनों में 75 प्रतिशत, दूसरे 10 दिनों में 50 प्रतिशत तथा 21 से 31 मार्च की कालावधि में 25 प्रतिशत छूट दी है. इस सुविधा का अधिक से अधिक संपत्ति धारकों को लाभ लेने का आवाहन मनपा प्रशासन द्वारा किया गया. इसी तरह जिनके पास 1 लाख से अधिक संपत्ति कर बकाया है. उनके खिलाफ जब्ती की कार्रवाई शुरु है. जब्ती दल घर पहुंचते ही संपत्तिधारक कुछ मात्रा में बकाया कर अदा कर रहे है. जबकि कुछ संपत्ति धारक समयावधि बढाकर मांग रहे है.