अमरावती/दि.31- मनपा की आमदनी का मुख्य जरिया संपत्ति कर माना जाता है. संपत्ति कर भरने में देरी होने पर मनपा 2 प्रतिशत ब्याज और दंड वसुलती है. ऐसे में आज वर्ष 2022 का आखिरी दिन होने से मनपा ने जगह-जगह पंडाल लगाकर संपत्ति कर संग्रहण हेतु अभियान चलाया. ब्याज माफी का आखिरी दिन होने सेे लोगों ने भी कर भुगतान करने में पहल की. किन्तु अनेक क्षेत्र से बाबुओं की मनमानी की शिकायत अमरावती मंडल को प्राप्त हुई है, जिसके अनुसार लोग समय से लाइन में खड़े हैं. भुगतान के लिए बाबुओं की मनमानी झेल रहे हैं. उसी प्रकार एक नागरिक ने यह भी शिकायत की कि वह 6-7 वर्षों से टैक्स अदा कर रहे हैं. बावजूद इसके ऑनलाइन सुविधा उन्हें प्राप्त नहीं है.
* समयसीमा बढ़ाने की मांग
अनेक संपत्ति धारकों को ऑनलाइन सुविधा नहीं मिलने से उन्हें टैक्स के ब्याज और दंड की माफी से वंचित रहना पड़ सकता है. इन लोगों ने 31 दिसंबर की समयसीमा बढ़ाने की मांग उठाई है. उनका कहना है कि ऑनलाइन में 1 प्रतिशत छूट की घोषणा दिखावटी है. उनका नाम ऑनलाइन रुप से दर्ज नहीं रहने पर वह टैक्स कैसे भुगतान कर सकेंगे? उसी प्रकार आज शहर में जगह-जगह लगाए गए शिविर में भी लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा. ऐसी शिकायत अनेक ने अमरावती मंडल से की.