अमरावती

१० बाजार समिति की अंतिम सूची की गई प्रकाशित

१८ हजार मतदाता तय करेंगे १८० संचालकों का भाग्य

अमरावती / दि. ८– जिला उपनिबंधक द्वारा १० बाजार समिति की अंतिम सूची बुधवार को प्रकाशित की गई. चुनावों के स्थगिती संबंध में प्राधिकरण के आदेश नहीं रहने से जिला उपनिबंधक ने अंतिम सूची प्रकाशित की है. इसमें १८ हजार २७८ मतदाताओं का समावेश है. प्रारूप सूची पर मंगाई गई आपत्ति के बाद २९ मतदाताओं की संख्या बढ़ गइ है. अमरावती, भातकुली, अचलपुर, चांदूर बाजार, अंजनगांव सुर्जी, दर्यापुर, नांदगांव खंडेश्वर, धामणगांव, चांदुर रेल्वे, मोर्शी और वरूड कृषि उपज बाजार समिति के लिए चुनावी प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत चुनाव निर्णय अधिकारी तथा जिला उपनिबंधक ने १० बाजार समिति के अंतिम सूची प्रकाशित की. अब २३ दिसंबर को चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. बाजार समिति चुनाव संदर्भ में दायर याचिका दौरान उच्च न्यायालय ने निर्णय देने से १५ मार्च तक प्रक्रिया आगे बढ़ने की संभावना है. सभी बाजार समितियों के क्षेत्र में ग्रामपंचायतों के लिए १८ को मतदान होगा. और निर्वाचित सदस्य बाजार समिति के सदस्य रहने से बाजार समिति के चुनाव आगे बढाने का निर्णय दिया गया है. इस संदर्भ में राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण के आदेश नहीं मिलने से सहकार विभाग ने चुनावी प्रक्रिया शुरु की है.

समिति निहाय मतदाता
सहकारिता विभाग ने दी जानकारी के अनुसार अमरावती बाजार समिति में ३६३२, नांदगांव खंडेश्वर में ११४०, चांदुर रेल्वे में ८८५, धामणगांव रेलवे १२०९, चांदूर बाजार १६१५, मोर्शी १७२६, वरूड़ १७६८, दर्यापुर २२८२, अंजनगांव सुर्जी १४६२ और अचलपुर बाजार समिति में २ हजार ५५९ मतदाता है.

Related Articles

Back to top button