अमरावती

परतवाडा में आधी रात हुआ कोरोना संक्रमित के शव पर अंतिम संस्कार

पालिका सहित समाजसेवी युवा आये आगे

  • फोन के जरिये किया गया पौरोहित्य

परतवाडा/दि.31 – देवमाली परिसर निवासी एक महिला की कोविड संक्रमण के चलते मौत हो गयी थी. ऐसे में परतवाडा की हिंदू श्मशान भूमि में होलीवाले दिन आधी रात पश्चात करीब 1.30 बजे इस महिला के पार्थिव पर अंतिम संस्कार किये गये. यह महिला सुहागन रहने के चलते अंतिम संस्कार हेतु आवश्यक साहित्य सुहागन स्त्री के श्रृंगार हेतु लगनेवाला साहित्य एवं नये कपडे देर रात दुकान खुलवाकर लाये गये. साथ ही साथ अंतिम संस्कार के समय इतनी रात के समय मोबाईल के जरिये पौरोहित्य भी किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक देवमाली के बालाजी नगर परिसर में रहनेवाली 70 वर्षीय महिला कोविड संक्रमण की चपेट में आ गयी और डॉ. भामकर हॉस्पिटल के कोरोना केयर यूनिट में उनका इलाज जारी था. किंतु इलाज के दौरान होलीवाले दिन इस कोविड संक्रमित महिला की रात 11 बजे मौत हो गयी. पश्चात तमाम आवश्यक खानापूर्ति करते हुए इस महिला के शव को बॉडी बैग में लपेटा गया और उसके परिजनों को रात में ही इस मृतदेह का अंतिम संस्कार करने के बारे में सूचित किया गया. ऐसे में संबंधित महिला के परिजनों ने नगर सेविका अक्षरा लहाने के पति रूपेश लहाने से सहायता मांगी और इतनी रात में रूपेश लहाने अपने श्रीकांत गावंडे, राजा ठाकरे, योगेश यादव व राहूल सातपुते नामक मित्रों के साथ अस्पताल पहुंचे. जहां पर एम्बुलन्स भी बुलायी गयी. वहीं रात 12 बजे नगर परिषद कार्यालय को खोलते हुए अभियंता वानखडे द्वारा रूपेश लहाने को पीपीई कीट उपलब्ध करायी गयी. जिसे पहनकर सभी युवकों ने उस महिला के शव को एम्बुलन्स में रखवाया और रात करीब 1 बजे मृतक महिला के चार परिजनों सहित सभी लोग हिंदू श्मशान भूमि पहुंचे. जहां पर इन युवकों ने खुद ही लकडियों की चिता सजायी और कोविड संक्रमण से मृत हुई महिला के पार्थिव पर अपने हाथों अंतिम संस्कार किये. कोरोना काल के दौरान होली पर्ववाले दिन रूपेश लहाने व उनके मित्रों द्वारा दिखाई गयी इंसानियत की शहर में सर्वत्र प्रशंसा हो रही है.

Related Articles

Back to top button