कल गैस दाहिनी में 7 व चिताओं पर 16 के अंतिम संस्कार
अमरावती/दि.16 – स्थानीय हिंदू मोक्षधाम भूमि में सोमवार को कोविड संक्रमण की वजह से मृत हुए 7 लोगोें के पार्थिव देह पर गैस शवदाहिनी में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं अन्य 16 मृतदेहों पर पारंपारिक पध्दति से लकडी की चिताओें पर अंतिम संस्कार हुआ.
इन दिनों जहां एक ओर कोविड संक्रमितों संख्या बढ रहीं है, वहीं दूसरी ओर संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों का आंकडा भी बढ रहा है. ऐसे में इन दिनों हिंदू मोक्षधाम की गैस शवदाहिनी में लगातार कोविड मृतकोें के दाह संस्कार का काम चल रहा है. वहीं दूसरी ओर यहां पर नॉन कोविड मृतकों के अंतिम संस्कार हेतु चबुतरे भी कम पडने लगे है. सोमवार को दिनभर के दौरान 16 मृतदेहों का लकडी की चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें एक कोरोना मृतक का भी समावेश था. वहीं कोरोना से संक्रमित रहने के चलते मृत हुए सात लोगों के शवों का अंतिम संस्कार गैस शवदाहिनी में किया गया. ऐसी जानकारी श्मशान भूमि के प्रबंधक एकनाथ इंगले द्वारा दी गई.