अमरावती

लावारिस व कोरोना बाधितों का अंतिम संस्कार

पंकज मोरे देवदूत बनकर दे रहे योगदान

धारणी/दि.25 – कोरोना महामारी की चपेट में फंसे नागरिकों को हर तरह की मदद व हिम्मत देने वाला धारणी निवासी पंकज मोरे नामक युवक देवदूत बनकर इस लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. इस अनोखे समाज कार्य से वह एक आदर्श नेता बनकर रह गया है. जब करीबी रिश्तेदार भी पॉजीटिव मरीज से दूर रहते हैं, ऐसे समय पंकज मोरे संक्रमण की परवाह किये बगैर सेवा कर रहे हैं.
वे विगत 21 दिनों से अमरावती, परतवाड़ा, चिखलदरा, धारणी या कही से भी जब कोरोना बाधित मरीज अमरावती के अस्पताल में पहुंचता है, तब पंकज उसके दोस्त व युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता मरीज के साथ ही रिश्तेदारों की जिम्मेदारी अपने सिर पर ले लेते हैं. मरीज के नाश्ते लेकर दवा, ऑक्सीजन एवं उचित इलाज के लिए युवक भागदौड़ करते हैं. पंकज और उसके साथी जाति पंथ का भेदभाव न करते हुए सेवाधर्म निभाते हैं. इसके साथ ही मरीज के साथ आये लोगों के लि ये नाश्ता, चाय, भोजन, निवास का प्रबंध भी पंकज से साथ निलेश गुहे, सागर यादव, वैभव देशमुख, रोहित देशमुख व अन्य दोस्त मिलकर करते हैं. उनका यह सेवाकार्य मेलघाट के लिये ही नहीं, बल्कि संपूर्ण जिले के लिये प्रेरणादायी बना है.
युवक कांग्रेस व्दारा अब तक 35 शवों के अंतिम संस्कार में मदद प्रदान की. 7 मृतकों के रिश्तेदार अमरावती तक नहीं पहुंच पाये या शहर में अंतिम विधि का प्रबंध करने में असमर्थ रहे, ऐसी लाशों की अंतिम विधि पंकज व उनके दोस्तों व्दारा की गई.

Related Articles

Back to top button