अमरावतीमहाराष्ट्र

पिछली बार 12 हजार मतदाताओं ने दबाया था ‘नोटा’

नोटा दबाने वाले मतदाता थे मेलघाट में सर्वाधिक

अमरावती/दि.29– वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से कुल 109 प्रत्याशी चुनावी अखाडे में मौजूद थे और उस चुनाव में जिले के कुल मतदाताओं में से 66 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जिसमें से 12 हजार 668 मतदाताओं को चुनावी अखाडे में खडे प्रत्याशियों में से एक भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया था. इसके चलते इन 12,668 मतदाताओं ने इवीएम मशीन पर ‘नोटा’ के बटन को दबाते हुए ‘इनमें से कोई नहीं’ का पर्याय चुना था. उल्लेखनीय है कि, लोकतंत्र को सुदृढ करने हेतु प्रत्येक मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग करना ही चाहिए और यदि मतदाताओं को चुनाव में खडे प्रत्याशियों में से कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं है, तो उनके पास सभी प्रत्याशियों को खारिज करने का अवसर भी होना चाहिए. इस बात को ध्यान में रखते हुए सन 2014 के चुनाव से ‘नोटा’ यानि इनमें से कोई नहीं का पर्याय निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं हेतु उपलब्ध कराया गया. जिसके चलते मतदाता अब बिनधास्त तरीके से मतदान केंद्रों में पहुंचकर अपनक मताधिकार का प्रयोग करने लगे है. साथ ही चुनाव में खडे प्रत्याशियों में से कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आने पर नकारात्मक मतदान भी करने लगे है. जिसके चलते मतदान का प्रमाण कुछ हद तक बढा भी है.

* पूरी तरह वैध वोटींग है ‘नोटा’
इन दिनों नोटा के पर्याय का प्रयोग चुनाव में काफी कम हो रहा है. ऐसा निर्वाचन विभाग का निरीक्षण है. पिछली बार जिले के 7 निर्वाचन क्षेत्रों में 1-1 हजार से अधिक मतदाताओं ने ‘नोटा’ के पर्याय को चुना था. वहीं धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र में 1 हजार से कम यानि 788 वोट ‘नोटा’ को मिले थे.

* 20 नवंबर को मतदान
बता दें कि, राज्य की नई विधानसभा का चयन करने हेतु आगामी 20 नवंबर को पूरे राज्य में एक साथ मतदान कराया जाना है तथा 23 नवंबर को मतगणना होगी. जिसके चलते स्वीप अभियान के जरिए प्रत्येक गांव व शहर में मतदाता जनजागृति की जा रही है. साथ ही साथ नये मतदाताओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है. जिसके चलते इस बार के चुनाव में कम से कम 70 फीसद वोटींग होने पर अनुमान निर्वाचन विभाग द्वारा व्यक्त किया जा रहा है.

* वर्ष 2019 में निर्वाचन क्षेत्र निहाय ‘नोटा’ को पडे वोट
दर्यापुर            1,376
अमरावती         1,944
धामणगांव         788
तिवसा             1,131
मोर्शी              1,769
मेलघाट           2,835
दर्यापुर            1,376
अचलपुर         1,496

Related Articles

Back to top button