पिछली बार मेलघाट में हुआ था सर्वाधिक मतदान
अमरावती /दि.1– चुनाव दर चुनाव नीचे की ओर लुढकते मतदान के प्रतिशत को बढाने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा कई उपक्रम चलाये जाते है, ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जा सके. इन्हीं प्रयासों के चलते आदिवासी बहुल मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के आदिवासी समाज बंधुओं ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में आदर्श स्थापित किया था. जहां पर भीषण गर्मी के बीच हुए मतदान के बावजूद 70 फीसद वोट पडे थे. वहीं पढे-लिखे लोगों का शहरी क्षेत्र रहने वाले बडनेरा एवं अमरावती विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम यानि महज 53 फीसद ही मतदान हुआ था.
जिला निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सन 2019 के चुनाव में अमरावती संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 19 लाख 30 हजार 561 थी. जिसमें से 11 लाख 4 हजार 936 यानि 60.36 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसमें से मेलघाट के दुर्गम आदिवासी क्षेत्र के मतदाताओं ने तेज धूप व भीषण गर्मी की फिक्र किये बिना जमकर मतदान किया था.
* दो दशको के दौरान सन 2009 में सबसे कम मतदान
अमरावती संसदीय क्षेत्र में विगत दो दशकों के दौरान हुए 4 लोकसभा चुनावों में से सन 2009 के चुनाव में सबसे कम 51.45 फीसद मतदान हुआ था. इसके अलावा वर्ष 2004 में 56.14 फीसद, वर्ष 2014 में 62.16 फीसद तथा वर्ष 2019 में 60.36 फीसद मतदान हुआ था.