अमरावतीमुख्य समाचार

सोने पर चांदी फ्री योजना के अंतिम दो दिन शेष

एकता आभूषण की सौगात

अमरावती/दि. 25- सन 1989 से ग्राहकों के विश्वास को बरकरार रखनेवाले एकता आभूषण व्दारा अपने ग्राहकों के लिए हमेशा ही नित नयी योजनाएं चलाई जाती है. इसी के तहत एकता आभूषण व्दारा दीपावली के पावन त्यौहार को ध्यान में रखते हुए स्वर्ण आभूषणों की खरीदी पर पाइये उतने ही वजन की चांदी फ्री यह योजना 27 अक्तूबर से 27 नवंबर तक चलाई जा रही है. इस योजना का लाभ शहर समेत अन्य जिलों के नागरिकों ने लिया है. यह योजना एकता आभूषण यवतमाल, अकोला और परतवाडा में भी चलाई जा रही है. ग्राहकों के बढते प्रतिसाद को देखते हुए ही एकता आभूषण हमेशा नई-नई योजनाएं चलाती है. इस योजना के साथ-साथ डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेस पर 25 प्रतिशत छूट भी दी जा रही है. इस सुवर्ण महोत्सव योजना केे अब केवल 2 दिन शेष रह गए हैं. एकता आभूषण के संचालक राजेश अटलानी ने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि इस योजना के अंतिम 2 दिनों का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें.

Back to top button