अमरावतीमुख्य समाचार

अंतिम वोटर लिस्ट : आज अपलोडिंग, कल घोषणा!

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर सुधार

अमरावती/दि.19 – मनपा चुनाव के लिए नये 3 सदस्यीय 33 प्रभाग निहाय वोटर लिस्ट के विभाजन के काम में जो सैकडों खामिया उजागर हुई उन खामियों को सुधारने का काम निपटाकर अब वोटर लिस्ट राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड करने का काम चुनाव विभाग द्बारा किया जा रहा है. आज संबंधित अपलोडिंग का काम निपटाकर कल बुधवार को प्रभाग निहाय अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा करने की तैयारी मनपा चुनाव विभाग ने कर ली है.
आज ही संबंधित प्रक्रिया पूर्ण कर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोटर लिस्ट में सुधार कर उसे अपलोड कर लिया जाएंगा. पश्चात राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे की प्रक्रिया होगी. अपलोडिंग का काम निपटाने के लिए चुनाव विभाग द्बारा अतिरिक्त मनुष्यबल की मदद ली जा रही है. विगत 4 दिनों से यह सुधारकार्य निपटाया जा रहा है. मनपा द्बारा इससे पहले जो अंतिम वोटर लिस्ट अपलोड की गई थी. उस पर राज्य निर्वाचन आयोग ने कई खामिया निकालते हुए. इन खामियों को सुधारने के निर्देश मनपा चुनाव विभाग को दिये थे. उन्हीं निर्देशों का पालन कर अंतिम वोटर लिस्ट का ब्यौरा अपलोड किया जा रहा है, ऐसा मनपा के उपचुनाव अधिकारी ने बताया.

Back to top button