शहर में गत वर्ष 9309 लोगों ने दुनिया को कहा अलविदा
4,906 पुरुषों व 4,405 महिलाओं का समावेश
अमरावती/दि.2- वर्ष 2024 अमरावती शहर में रहने वाले 9,309 लोगों के लिए उनके जीवन का अंतिम वर्ष रहा. क्योंकि वर्ष 2024 के दौरान अमरावती मनपा क्षेत्र में 9309 लोगों की मौतें हुई और जिनमें 4,906 पुरुषों व 4,405 महिलाओं का समावेश था.
बता दें कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में होने वाले प्रत्येक मृत्यु की जानकारी को महानगरपालिका के जन्म-मृत्यु विभाग में दर्ज करते हुए संबंधित व्यक्ति का मृत्यु प्रमाणपत्र उसके परिजनों के नाम जारी किया जाता है और वर्ष 2024 में मनपा के इस विभाग में अमरावती शहर में रहने वाले 9,309 नागरिकों की मौत होने की जानकारी दर्ज करते हुए संबंधितों के मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किये गये. मनपा के जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र कार्यालय में दर्ज जानकारी के मुताबिक वर्ष 2024 में अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत कुल 9,309 लोगों की मौत हुई है. जिनमें 4,906 पुरुषों व 4,405 महिलाओं का समावेश रहा. साथ ही वर्ष 2024 इन सभी 9,309 लोगों के लिए उनके जीवन का अंतिम वर्ष साबित हुआ.
* महिना निहाय आंकडे
महिना पुरुष महिला कुल
जनवरी 375 370 745
फरवरी 410 380 790
मार्च 359 395 754
अप्रैल 420 360 780
मई 455 410 865
जून 425 350 775
जुलाई 420 380 800
अगस्त 410 340 750
सितंबर 382 360 742
अक्तूबर 430 390 820
नवंबर 415 390 805
दिसंबर 405 280 685
कुल 4,906 4,405 9,309