अमरावती

बीते वर्ष 954 रजिस्टर्ड मैरिज

बढने लगा पंजीकृत विवाह का चलन

* लोगों की मानसिकता में आ रहा बडा परिवर्तन
अमरावती/ दि. 12 – विवाह को लेकर लोगों की मानसिकता में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. लाखों रूपए की लागत से होनेवाली शादियों के जंजाल में न फंसते हुए लोग पंजीकृत विवाह की ओर रूख अपना रहे है. लोगों की मानसिकता बदलने से वे घोडी पर चढना जरूरी न समझते हुए आज की हालातोेंको देखकर रूपए बचाकर पंजीकृत विवाह करने में दिलचस्पी ले रहे है. सहनिबंधक कार्यालय में केवल 100 से 200 रूपए के खर्च में विवाह हो सकता है. इसका चलन तेजी से बढता जा रहा है. बीते वर्ष 2022 में 954 पंजीकृत विवाह किए गए. विवाह करने के इच्छुक इस विकल्प को अपना सकते है.
सह निबंधक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 के जनवरी माह में सबसे ज्यादा 104 पंजीकृत विवाह हुए. वही अगस्त माह में 48 पंजीकृत विवाह हुए. पिछले दो वर्षो में कोराना महामारी की वजह से लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पडा. खर्च बचाने के लिए लोगों ने पारंपरिक विवाह करने की बजाय पंजीकृत विवाह रचाने में ज्यादा समझदारी समझी. अंतरजातीय विवाह और लव मैरिज के बढते अनुपात की वजह से भी पंजीकृत विवाह की ओर लोगों का ज्यादा रूझान रहा है. इस वर्ष 2023 में जनवरी माह से अप्रैल तक 300 पंजीकृत विवाह हुए. फरवरी माह में सबसे ज्यादा 109 जोडे परिणयबध्द हुए. जनवरी में 84, मार्च में 89, 10 अप्रैल तक 18 पंजीकृत विवाह हुए है. वर्ष 2021 में कुल 930 विवाह रचाए गए. 2020 में 837 और 2019 में 971 पंजीकृत विवाह हुए.

* किस माह में कितने विवाह हुए
माह विवाह
जनवरी 104
फरवरी 099
मार्च 090
अप्रैल 082
मई 090
जून 088
जुलाई 069
अगस्त 048
सितंबर 051
अक्टूबर 058
नवंबर 082
दिसंबर 093
कुल 954

* पंजीकृत विवाह हेतु जरूरी वस्तुएं
-टीसी, जन्मतारीख के लिए
– आधारकार्ड
– तीन गवाह
– वर-वधु के तीन फोटो
– गवाहों के आधारकार्ड
– नोटिस हेतु जिला निवासी को 50 रूपए
– नोटिस हेतु अन्य जिला निवासी को 100 रूपए
– पंजीकृत विवाह सहनिबंधक कार्यालय में

Related Articles

Back to top button