* 641 जगह पर आग की सूचना
अमरावती /दि.15– महापालिका के दमकल विभाग को पिछले 12 माह मेें आग लगने की घटनाओं की 641 सूचनाएं प्राप्त हुई. दमकल कर्मियों ने अपने अफसरान के नेतृत्व व मार्गदर्शन मेें कई मौकों पर जान जोखिम में डालकर जानमाल का नुकसान बचाया. एक अंदाज के अनुसार 18 करोड का माल दमकल की तुरंत कार्रवाई से बचाया जा सका. आगजनी की घटना के अलावा आपदा की स्थिति में भी दमकल तत्पर रहा. पेड धराशाही होने से सडक बाधित होने की स्थिति मेें भी दमकल कर्मी दौडकर गये. 29 कॉल इस प्रकार की आने की जानकारी अग्निश्मन विभाग के अधिक्षक ने दी. उन्होंने यह भी बताया कि, फरवरी से मई दौरान आगजनी की घटनाएं स्वाभाविक रुप से सर्वाधिक हुई है. न केवल शहर बल्कि शहर के मुहाने पर स्थित बस्तियों मेंं भी अग्निश्मन कर्मी दौडकर पहुंचे है.
* बचाई जान और पेड-पौधे भी
अग्निश्मन विभाग ने न केवल आग बुझाने का काम किया अनेक अवसरों पर लोगों की जान बचाई. उसी प्रकार कुछ घटनाओं में पशु-पक्षियों का भी बचाव किया गया. पर्यावरण की रक्षा हेतु आग से पेड-पौधों को भी बचाया गया. मनपा के 4 दमकल केंद्र है. जहां 32 वाहन उपलब्ध है. कुल 144 कर्मचारी शिफ्ट निहाय सेवा देते हैं. 24 घंटे प्रहरी बने रहते है.
* अग्निकांड और आपातकाल में आयी कॉल
महीना आग पेड रेस्क्यू कुल
जनवरी 46 01 05 52
फरवरी 105 01 03 109
मार्च 96 02 02 100
अप्रैल 50 00 03 53
मई 109 04 01 114
जून 38 03 03 44
जुलाई 06 01 01 08
अगस्त 05 01 04 10
सितंबर 11 02 02 15
अक्तूबर 27 05 01 33
नवंबर 67 01 03 71
दिसंबर 29 01 01 32
कुल 588 23 29 641
* संपत्ति का नुकसान और बचाया गया माल
महीना नुकसान बचाया गया
जनवरी 50.70 लाख 50 लाख
फरवरी 45 लाख 3.35 करोड
मार्च 1.13 करोड 10 लाख
अप्रैल 3.62 करोड 10 लाख
मई 2 लाख —
जून 9.5 लाख 30 लाख
जुलाई 9 लाख 5 करोड
अगस्त 1.2 लाख 2.25 करोड
सितंबर 2 करोड 60 लाख
अक्तूबर 16 लाख 62 लाख
नवंबर 27 लाख 5.5 करोड
दिसंबर 95 लाख 51 लाख
कुल 9.41 करोड 18.32 करोड