गत वर्ष पूरे साल भर स्थिर रहे पेट्रोल व डीझल के दाम
जनसामान्यों को महंगाई में इंधन से मिली राहत
अमरावती /दि.10– देश में पेट्रोल व डीझल के दामों में लगातार उतार-चढाव होते रहने के चलते विगत एक वर्ष के दौरान महंगाई ने उच्चतम स्तर को छू लिया है और सभी वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे. परंतु जहां एक ओर पूरे साल भर महंगाई में आग लगी हुई थी. वहीं दूसरी ओर पेट्रोल व डीझल के दाम विगत वर्ष पूरे साल भर स्थिर थे. जिससे जनसामान्यों को राहत मिलती रही. राज्य सरकार द्वारा 15 जुलाई 2022 को पेट्रोल व डिझल के दाम घटा दिये जाने के बाद वहीं दाम आगे भी कायम रहे. वर्ष 2022 में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद पेट्रोल व डिझल के दाम वर्ष 2023 में अपेक्षाकृत कम रहे. हालांकि इसके बावजूद पूरे साल भर पेट्रोल के दाम 100 रुपए से अधिक तथा डिझल के दाम 100 रुपए के आसपास ही स्थिर रहे.
* पेट्रोल व डीझल के महिनानिहाय दाम
तारीख पेट्रोल डीझल
1 जनवरी 107.22 93.73
1 फरवरी 107.22 93.73
1 मार्च 107.22 93.73
1 अप्रैल 107.22 93.73
1 मई 107.22 93.73
1 जून 107.22 93.73
1 जुलाई 107.22 93.73
1 अगस्त 107.22 93.73
1 सितंबर 107.22 93.73
1 अक्तूबर 107.22 93.73
1 नवंबर 107.22 93.73
1 दिसंबर 107.22 93.73