अमरावती/दि.20 – साहित्य क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाली अमरावती की साहित्यकार लता सिंघई ने साहित्य में एक अलग पहचान बनाई है. दिल्ली के हिंदी भवन में उन्हें अंतरर्राष्ट्रीय शब्द सृजन संस्थान द्बारा भारत के भारतरत्न पुस्तक के लोकार्पण समारोह में काव्यरत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के 200 साहित्यकारों ने भाग लिया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री श्यामसिंह शशी ने की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुदर्शन न्यूज चैनल के प्रबंध निरिक्षक सुरेश चव्हाण, नागरी लिपी परिषद के महामंत्री डॉ. हरिसिंह पाल, कवियत्री डॉ. इंदिरा, डॉ. जितराम भट्टड उपस्थित थे. पुस्तक का संपादन डॉ. राजु पांडे, संकलन ओंकार त्रिपाठी ने किया. भारत के भारतरत्न इस पुस्तक को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.